पाबंदी वाले दूसरे कारोबारों से जुड़ी नीति का अपडेट (अक्टूबर 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

Google Ads अक्टूबर 2020 में, पाबंदी वाले दूसरे कारोबारों की नीति को अपडेट करेगा. इस अपडेट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ में रहने वाले नाबालिगों को ज़्यादा फै़ट, शुगर, और साल्ट (एचएफ़एसएस) वाले खाने और/या बिना अल्कोहल वाले बेवरेज (खाने-पीने की चीज़ें) के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई जाएगी. इस बारे में नीचे बताया गया है. हम यह नीति 6 अक्टूबर से लागू करेंगे.

हम चाहते हैं कि खाने-पीने की चीज़ों के विज्ञापन, पूरी ज़िम्मेदारी के साथ दिखाए जाएं. अगर एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों के विज्ञापन और डेस्टिनेशन साइटें नीचे दी गई नीतियों का पालन करती हैं और नाबालिगों को टारगेट नहीं करती हैं, तो इन्हें अनुमति दी जाती है. इस नीति में कानूनी सलाह नहीं दी गई है. हालांकि, हम चाहते हैं कि विज्ञापन देने वाले लोग, उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करें जहां वे अपने विज्ञापन टारगेट करते हैं. अगर स्थानीय ज़रूरी शर्तें, एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों से जुड़ी इस नीति से अलग हैं, तो विज्ञापन देने वालों को उन शर्तों का भी पालन करना चाहिए. 

विज्ञापन देने वालों को खुद यह एलान करना होगा कि वे ऐसे खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे एचएफ़एसएस (ज़्यादा फै़ट, शुगर, और साल्ट) वाली खाने-पीने की चीज़ों के कैंपेन चलाए जा सकते हैं. साथ ही, यह भी बताना होगा कि उस खाते के सभी क्रिएटिव, एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों से जुड़ी नीति की पाबंदियों के दायरे में आते हैं. इस बारे में खुद एलान करने के लिए, कृपया यहां फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

हम ऐसे विज्ञापनों को एचएफ़एसएस वाले उत्पाद बेचने का प्रचार करने वाला मानते हैं, जिनमें विज्ञापन क्रिएटिव (टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और/या वीडियो) या डेस्टिनेशन साइट में एचएफ़एसएस वाले एक या ज़्यादा फ़ूड आइटम, पीने की चीज़ों (बेवरेज) या भोजन का प्रचार किया जाता है. 

एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने के उत्पादों (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है) के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं. इनमें वे उत्पाद शामिल नहीं हैं जिनके विज्ञापन क्रिएटिव या डेस्टिनेशन साइट में न्यूट्रिशन से जुड़ी यह जानकारी मौजूद है कि उत्पाद, एफ़एसएस और सर्विंग साइज़/कैलोरी की मंज़ूरी वाली सीमा के दायरे में हैं. साथ ही, इसमें वे उत्पाद भी शामिल नहीं हैं जिनके लिए विज्ञापन देने वाले की अपील कामयाब रही है. एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने के उत्पादों की न्यूट्रिशनल वैल्यू जानने के लिए, कृपया नीचे दी गई टेबल देखें.

एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने की चीज़ों के कुछ उदाहरण: 

  • शुगर वाले बेवरेज (सोडा, वॉटर, जूस, कॉफ़ी, चाय या ऐसी स्पोर्ट ड्रिंक जिसमें ज़्यादा शुगर या कैलोरी हो), एनर्जी ड्रिंक
  • डोनट, केक, मीठे बिस्किट, पेस्ट्री, क्रॉसां, बेकरी की मिठाइयां
  • चाशनी भरे कैन में पैक फल, अलग से मिलाई गई शुगर के साथ सूखे मेवे
  • चॉकलेट नट स्प्रेड, ट्रेल मिक्स या चॉकलेट या कैंडी वाला नट बार, कैंडी या शहद के परत वाले नट
  • मिल्कशेक 
  • पोर्क और बीफ़ सॉसेज/हॉट डॉग, सलामी, प्रोशूटो, बेकन, फ़्राइड मीट, फ़्राइड फ़िश
  • पिज़्ज़ा, फ़्राइज़, फ़्राइड फ़ूड (जैसे कि हालापेन्यो पॉपर्स) के साथ हैमबर्गर मील
  • कैंडी, चॉकलेट, मिठाइयां, शुगर कन्फ़ेक्शन, गमी स्नैक, आइसक्रीम, मार्शमेलो
  • बटर, नमक, ज़्यादा कैलोरी वाली मीठी चीज़ें (जैसे कि मेपल सिरप, अगावे, शहद, शुगर), नारियल का तेल
उन विज्ञापनों के उदाहरण जो इस नीति के दायरे में नहीं आते:
  • विज्ञापन या डेस्टिनेशन साइटें, जिनमें एचएफ़एसएस के दायरे में नहीं आने वाले फ़ूड, बेवरेज, और मील के सिर्फ़ टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, और/या वीडियो वगैरह शामिल हैं. एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने की चीज़ों (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है) से अलग खाने-पीने के उदाहरणों में ये शामिल हैं: 100% जूस; बोतल बंद सादा पानी; सॉफ़्ट ड्रिंक या फ़्लेवर वाला पानी जिसमें शुगर या मीठापन अलग से न हो; ऐसे बेवरेज जिसमें सिर्फ़ पानी हो और 100% जूस (जैसे कि पतला किया हुआ जूस); बिना मिठास वाली कॉफ़ी और चाय; कम या बिना फै़ट वाला सादा दूध; बिना मिलावट वाले अनाज; सादे ताज़े या फ़्रोज़न फल और सब्जियां; सूखी फलियां और साबुत दालें; पानी या 100% जूस वाले डिब्बाबंद फल; सादे दाने और बीज; बिना नमक या शुगर वाले दाने और सूखे मेवे; बिना शुगर वाला कम या बिना फ़ैट वाला दही; सादा मछली, पोल्ट्री, अंडे या मीट (बिना नमक, फ़ैट, शुगर के); सादा आटा; खाने का सोडा; बेकिंग पाउडर; ज़ैतून का तेल; कैनोला का तेल
  • फ़ूड या ड्रिंक कंपनी के विज्ञापन या डेस्टिनेशन साइटें, जिनमें एचएफ़एसएस के दायरे में आने वाले किसी भी फ़ूड और बेवरेज का टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, और/या वीडियो वगैरह शामिल नहीं है, जैसे कि:
  • ब्रैंड लोगो या कंपनी का नाम, जिसे किसी प्रायोजक या चैरिटी संस्था के तौर पेश गया हो, जैसे कि, “[company name] ने आपके लिए प्रायोजित या पेश किया”
  • रेस्टोरेंट का पता लगाने वाली वेबसाइटें
  • रेस्टोरेंट की समीक्षा करने वाली वेबसाइटें
  • रेस्टोरेंट से भोजन डिलीवरी की सुविधा देने वाली कंपनियां
  • वे विज्ञापन या डेस्टिनेशन साइटें जिन पर एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने के एक या ज़्यादा उत्पाद होते हैं. यहां ऐसे उत्पाद या सेवा का प्रचार किया जाता है जो खाने-पीने से नहीं जुड़ी होती, जैसे कि: 
  • बेकिंग शो का ट्रेलर
  • यात्रा का विज्ञापन 
  • रसोई की सफ़ाई से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन
  • वे विज्ञापन या डेस्टिनेशन साइटें जिन पर एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने के एक या ज़्यादा उत्पाद होते हैं. यहां सेहतमंद भोजन और खाने-पीने की आदतों के बारे में पीएसए मैसेज का प्रचार किया जाता है 

नीति का असर

नीति का यह अपडेट, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोपीय संघ (ईयू) में, Google Display Network और YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे सभी विज्ञापनों पर लागू होगा जो एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों के लिए बनाए गए हैं. ऐसे खाते जो एचएफ़एसएस (ज़्यादा फ़ैट, सॉल्ट, और शुगर) वाली खाने-पीने की चीज़ों का प्रचार करने के लिए खुद का एलान कर चुके हैं और जिन्हें एचएफ़एसएस लेबल मिल गया है, उनके विज्ञापन सिर्फ़ 18 साल और उससे ज़्यादा उम्र के उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाएंगे.

हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा

  • अगर हमें पता चलता है कि आपने किसी ऐसे खाते से एचएफ़एसएस वाले खाने-पीने के उत्पाद (यह पाबंदी ऐसे उत्पाद पर भी लग सकती है जिसके न्यूट्रिशन से जुड़ी जानकारी न होने की वजह से, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह एचएफ़एसएस वाला उत्पाद है या नहीं) का विज्ञापन चलाया है जिसमें ऐसे विज्ञापन दिखाने का खुद एलान नहीं किया गया है, तो आपको यह सूचना मिलेगी कि आप यूके और ईयू (यूरोपीय संघ) में, नाबालिगों को अपना विज्ञापन नहीं दिखा सकते. अगर आप हमारे फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बदलाव करने होंगे या अपना पक्ष रखने के लिए न्यूट्रिशन से जुड़ी जानकारी सबमिट करनी होगी.
  • इस नीति का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन और एक्सटेंशन अस्वीकार किए जा सकते हैं. अस्वीकार किए गए विज्ञापन पर तब तक पाबंदी लगी रहेगी, जब तक इस नीति के उल्लंघन की समस्या हल नहीं हो जाती और विज्ञापन को स्वीकार नहीं किया जाता.

उल्लंघन को ठीक करने का तरीका

  • अगर आपको यह नोटिस मिली है कि आपके एक या ज़्यादा विज्ञापनों ने एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों से जुड़ी नीति का उल्लंघन किया है, तो कृपया सहायता पेज पर जाकर पक्का करें कि आप जिन उत्पादों को अपने विज्ञापनों और डेस्टिनेशन साइटों पर दिखा रहे हैं वे न्यूट्रिशन से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हों.
  • अगर आप Google पर एचएफ़एसएस वाले उत्पादों के विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो आपको खुद ही एलान करना होगा कि ये उत्पाद एचएफ़एसएस वाले उत्पादों से जुड़ी नीति के दायरे में आते हैं.
  • अगर आप चाहते हैं कि विज्ञापनों के सिर्फ़ एक सबसेट पर ही पाबंदी लगाई जाए, तो आपको एक अलग खाता बनाना होगा. साथ ही, यह भी एलान करना होगा की यह खाता एचएफ़एसएस वाले उत्पादों के लिए है.
  • अगर आपको लगता है कि आपके विज्ञापनों को एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों के तौर पर गलती से लेबल किया गया है, तो कृपया अपील सबमिट करें. अपील में, आपके उत्पाद के न्यूट्रिशन से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए. इससे यह पक्का हो जाएगा कि ये विज्ञापन, एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों से जुड़ी नीति के दायरे में नहीं आते हैं.

कृपया इस नीति की समीक्षा करके पता लगाएं कि आपके विज्ञापन इस नीति के दायरे में आते हैं या नहीं. जो विज्ञापन इसके दायरे में नहीं आते उनके लिए, 6 अक्टूबर से पहले यहां खुद ही एलान कर दें.

क्या आप सहायता चाहते हैं?

Google प्लैटफ़ॉर्म पर एचएफ़एसएस वाली खाने-पीने की चीज़ों में पोषण की जानकारी

न्यूट्रिशन के लेवल, दुनिया भर में तय स्टैंडर्ड के मुताबिक 100 ग्राम और हर सर्विंग के हिसाब से लागू किए जाते हैं. साथ ही, इनसे भोजन और भोजन के कॉम्पोनेंट के लिए आम तौर पर लेबल किए गए सर्विंग साइज़ और कैलोरी के लेवल की जानकारी भी मिलती है. अगर आपके विज्ञापन में शामिल फ़ूड या बेवरेज का सर्विंग साइज़, लिस्टेट सर्विंग साइज़ (एलएसएस) से बिल्कुल मेल नहीं खाता, तो कृपया 100 ग्राम वाले मानदंड का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट का मूल्यांकन करें.

 

फ़ूड और बेवरेज

प्रति

सैचुरेटेड फ़ैट (ग्राम)

सोडियम (मि॰ग्रा॰)

कुल शुगर (ग्राम)

अलग से मिलाई गई शुगर (ग्राम)

कैलोरी

ड्रिंक

           

दूध के अलावा, सभी ड्रिंक

एलएसएस (करीब 8 आउंस/226.7 ग्राम)

लागू नहीं

105 मि॰ग्रा॰

लागू नहीं

0

लागू नहीं

100 ग्राम

लागू नहीं

46 मि॰ग्रा॰

0

             

अनाज/ब्रेड

           

ब्रेड, ब्रेड से बने प्रॉडक्ट, नूडल्स, चावल, अनाज, पैनकेक

एलएसएस (करीब 100 ग्राम)

2

360

10

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

2

360

10

             

नाश्ते में खाए जाने वाले अनाज

एलएसएस (करीब 30 ग्राम)

1.5

250

6.75

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

5

625

22.5

             

फल, सब्ज़ियां, और फलियां

           

प्रोसेस किए गए फल, सब्ज़ियां, और फलियां

एलएसएस (करीब 90 ग्राम)

2

350

लागू नहीं

0

लागू नहीं

100 ग्राम

2.2

390

0

             

नट और सीड

           

नट और सीड

एलएसएस (करीब 30 ग्राम)

3.5

130

4

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

12

430

13

             

डेयरी

           

दूध और उसके वैकल्पिक प्रॉडक्ट

एलएसएस (करीब 8 आउंस/245 ग्राम)

5

200

22

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

3

82

9

             

चीज़ और उससे बने प्रॉडक्ट

एलएसएस (करीब 30 ग्राम)

3

228

लागू नहीं

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

10

760

             

दही और दही जैसे दूसरे प्रॉडक्ट

एलएसएस (करीब 170 ग्राम)

5

136

19

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

3

80

11.5

             

मांस, मछली, अंडे, पोल्ट्री और मांस की जगह दूसरे प्रॉडक्ट

           

प्रोसेस किया गया मांस, पोल्ट्री, मछली, अंडे और इनके वैकल्पिक प्रॉडक्ट

एलएसएस (करीब 50 ग्राम)

2

335

लागू नहीं

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

4

670

             

मील और उसके कॉम्पोनेंट

           

पहले से बने पकवान और ऐपेटाइज़र (हल्का नाश्ता)

315 से कम कैलोरी (करीब 140 ग्राम)

5

545

14

लागू नहीं

315

100 ग्राम

4

390

10

225

             

पूरा भोजन

510 से कम कैलोरी (करीब 300 ग्राम)

6.6

660

18

लागू नहीं

510

100 ग्राम

2.2

220

6

200

             

स्नैक्स और ट्रीट

           

स्नैक्स और ट्रीट

150 कैलोरी से कम (करीब 30 ग्राम)

1.5

120

6.75

लागू नहीं

150

100 ग्राम

5

400

22.5

500

             

सॉस, चटनी, और खाना बनाने की सामग्री

           

सॉस, चटनी, और खाना बनाने की सामग्री

एलएसएस (करीब 30 ग्राम)

2

135

1.5

लागू नहीं

लागू नहीं

100 ग्राम

6.6

450

4.9

             

 

(अगस्त 2020 की पोस्ट)

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10175910504301322327
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false