वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की नीति का अपडेट (दिसंबर 2019)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

दिसंबर 2019 में, Google ने कनाडा, तुर्की, और संयुक्त अरब अमीरात में कॉन्ट्रैक्ट फ़ॉर डिफ़्रेंस और रोलिंग स्पॉट फ़ॉरैक्स का विज्ञापन देने के लिए, वित्तीय उत्पाद और सेवाओं की नीति अपडेट की. इसके अलावा, ऐसे एग्रीगेटर यूनाइटेड किंगडम में सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास वित्तीय आचार प्राधिकरण (एफ़सीए) से जारी लाइसेंस हो.

कॉन्ट्रैक्ट फ़ॉर डिफ़्रेंस या रोलिंग स्पॉट फ़ॉरैक्स की सुविधा वाले विज्ञापनदाताओं को Google Ads के ज़रिए विज्ञापन दिखाने से पहले, Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है.

Google से सर्टिफ़ाइड होने के लिए विज्ञापन देने वालों को नीचे दी गई चीज़ें करनी होगीं:

  • विज्ञापन देने वाले जिस देश को टारगेट कर रहे हैं उन्हें उस देश के वित्तीय सेवा प्राधिकरण से लाइसेंस लेना होगा
  • ध्यान रखें कि उनके विज्ञापन और लैंडिंग पेज Google Ads की सभी नीतियों का अनुपालन करते हों; और
  • संभावित वित्तीय उत्पाद से जुड़ी नीतियों के साथ-साथ संबंधित कानूनी नीतियों का पालन करें

ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म 14 मार्च, 2019 को प्रकाशित किया जाएगा. Google से सर्टिफ़िकेशन के लिए, विज्ञापन देने वाले इसी तारीख से अनुरोध कर सकते हैं.

यह नीति दुनिया भर के उन सभी खातों पर लागू होगी जिनसे इन वित्तीय उत्पादों के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रतिबंधित वित्तीय उत्पादों के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देखें.

(दिसंबर 2019 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8352920130802096433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false