Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
दिसंबर में, Google अपने प्लैटफ़ॉर्म पर सिंगापुर में राजनीतिक विज्ञापन दिखाना बंद करने के लिए राजनीतिक सामग्री नीति को अपडेट करेगा.
सिंगापुर में राजनीतिक विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जो:
- राजनीतिक उद्देश्य के लिए आयोजित किसी राजनीतिक दल या व्यक्तियों के अन्य ग्रुप के हितों का प्रचार करते हैं;
- राष्ट्रपति का चुनाव, संसद सदस्यों का चुनाव, किसी भी संसद सदस्य के लिए उप-चुनाव या जनमत-संग्रह के परिणाम पर असर डालते हैं या उसे प्रभावित करते हैं;
- जाति या धर्म से जुड़े सार्वजनिक हित या सार्वजनिक विवाद के मामलों में जनता की राय पर असर डालते हैं या उसे प्रभावित करते हैं; या
- पूरे सिंगापुर या उसके किसी हिस्से में कानून बदलने की वजह बनते हैं या उसकी मांग करते हैं. साथ ही, कानूनी प्रक्रिया या उसके नतीजों पर असर डालते हैं या उसे प्रभावित करने की कोशिश करते हैं.
Google, 2 दिसंबर, 2019 से इस नीति के अपडेट लागू करना शुरू कर देगा. जिन विज्ञापनदाताओं पर असर पड़ा है उनको सूचनाएं भेजी जाएंगी.
नवंबर 2019 में पोस्ट किया गया