क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां जो क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं (क़र्ज़ चुकाने और उन्हें मैनेज करने के प्लान) को प्रमोट करती हैं, वे चुनिंदा देशों में Google Ads की मदद से विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, इसके लिए उनका Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है.

यह सर्टिफ़िकेशन सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट और एसेट के लिए ज़रूरी है.

क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के लिए Google के सर्टिफ़िकेशन का आवेदन करें.

ऑस्ट्रेलिया
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला और ये सेवाएं देने वाले के पास इसकी अनुमति हो. इसका मतलब यह है कि या तो वह क़र्ज़ से जुड़े कानूनी समझौते का एडमिनिस्ट्रेटर हो और ऑस्ट्रेलियन फ़ाइनेंशियल सिक्योरिटी अथॉरिटी के साथ रजिस्टर्ड हो या फिर उसके पास ऑस्ट्रेलियन क्रेडिट लाइसेंस हो.

विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है.

ब्राज़ील
उत्पाद अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, कर्ज़ की सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला या ऐसी सेवा देने वाला कोई वित्तीय संस्थान हो. साथ ही, उसे ब्राज़ीलियन सेंट्रल बैंक में रजिस्टर किया गया हो.

 विज्ञापन देने वालों को Google से प्रमाणित होना भी ज़रूरी है.

कनाडा
उत्पाद अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ की सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को अनुमति तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला या सेवा देने वाला, क़र्ज़ न चुका पाने वालों की मदद करने वाला कोई ऐसा ट्रस्टी हो जिसके पास लाइसेंस हो. साथ ही, ऑफ़िस ऑफ़ द सूपरिन्टेंडेंट ऑफ़ बैंगक्रप्सी में उसे रजिस्टर किया गया हो.

विज्ञापन देने वालों को Google से प्रमाणित होना भी ज़रूरी है.

जर्मनी
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ चुकाने से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ चुकाने से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला और ये सेवाएं देने वाला व्यक्ति, वकील (Rechtsanwalt/Rechtsanwältin) या नियुक्त किया गया नोटरी (Notar/Notarin) या नियुक्त किया गया कोई टैक्स सलाहकार (Steuerberater/Steuerberaterin) या नियुक्त किया गया कोई पब्लिक अकाउंटेंट (Wirtschaftsprüfer/Wirtschaftprüferin) हो.

विज्ञापन देने वालों को Google से प्रमाणित होना भी ज़रूरी है.

जापान
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला और ये सेवाएं देने वाला, लाइसेंस प्राप्त वकील (बेंगोशी) हो या फिर न्यायिक तौर पर प्रमाणित करने वाला एक सर्टिफ़ाइड ऑफ़िसर (शीहो-शोशी) हो.

विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है.

दक्षिण अफ़्रीका
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन और इन सेवाओं को देने वाला, क़र्ज़ से जुड़े मामलों का सलाहकार हो और नैशनल क्रेडिट रेगुलेटर के साथ रजिस्टर्ड हो.

विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है.

दक्षिण कोरिया
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला और ये सेवाएं देने वाला, कोई वकील या कानूनी कंपनी हो जिसे दक्षिण कोरिया में वकालत करने का लाइसेंस मिला हो.

विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है.

स्पेन
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला और ये सेवाएं देने वाला, दिवालियापन से जुड़े मामलों की मध्यस्थता करता हो और न्याय मंत्रालय के साथ रजिस्टर्ड हो.

विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है.

यूनाइटेड किंगडम
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति कृपया यूके में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति पढ़ें.
अमेरिका
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं शर्तों के साथ अनुमति

Google, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला और ये सेवाएं देने वाला, 11 अमेरिकी कोड § 111 के मुताबिक मंज़ूरी पा चुकी गैर-लाभकारी बजट और क्रेडिट सुझाव देने वाली एजेंसी हो या गैर-लाभकारी क्रेडिट सुझाव देने वाली एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संघ हो.

विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11898293156569722494
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false