राजनीतिक सामग्री की नीति में हुए बदलाव (जुलाई 2019)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google राजनीतिक सामग्री नीति में नीचे दिए गए बदलाव करेगा:

यह जानकारी जोड़ी जाएगी कि हमारी राजनीतिक सामग्री नीतियों का पालन न करने पर, विज्ञापन देने वाले के खाते और उनके राजनीतिक विज्ञापनों की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है. साथ ही, यह जानकारी प्रासंगिक सरकारी एजेंसियों और नियम लागू करने वालों को दी जा सकती है. यह बदलाव सितंबर 2019 में किया जाएगा.

ईयू (यूरोपीय संघ) के चुनावी विज्ञापनों में ऐसे विज्ञापन भी शामिल होंगे जिनमें वोट के लिए जनमत संग्रह का किसी तरह का सवाल होगा. साथ ही, किसी जनमत संग्रह कैंपेन ग्रुप या राष्ट्रीय जनमत संग्रह से जुड़े मतदान का आमंत्रण होगा. इनके अलावा, संप्रभुता पर किसी राज्य या प्रांतीय जनमत संग्रह की सुविधा भी हो सकती है. यह बदलाव अक्टूबर 2019 में किया जाएगा.

ईयू (यूरोपीय संघ) में चुनावी विज्ञापन चला रहे सभी विज्ञापन देने वाले की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है. विज्ञापनदाता नीति के अपडेट के लिए अब पहले से पुष्टि के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुष्टि से जुड़ी ज़रूरतों की जानकारी यहां देख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18224694012515348896
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false