Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसा टेक्स्ट जो इमेज के 20% से ज़्यादा हिस्से में दिखता हो, इसमें टेक्स्ट वाले लोगो भी शामिल हैं
इसकी अनुमति नहीं है:
ऐनिमेशन वाली इमेज, जैसे कि एनिमेटेड GIF
मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें
Google Ads की ये नीतियां, रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों के लिए खास तौर पर काम की हैं. इन नीतियों का उल्लंघन होने पर, विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाता है.एडिटोरियल
विज्ञापन में साफ़ शब्द, सही स्पेलिंग, और कैपिटल लेटर और सिंबल के सही इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, सभी विज्ञापनों पर लागू होती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापन नीति पढ़ें.
कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना
जिस प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन किया जा रहा है, सारी जानकारी उसी से जुड़ी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, सबमिट किए गए सभी विज्ञापन फ़ील्ड को, विज्ञापन देने वाली एक ही कंपनी या व्यक्ति को दिखाना चाहिए. साथ ही, जिस प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा है, विज्ञापन फ़ील्ड उससे जुड़े होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना विषय से जुड़ी नीति पढ़ें.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
विज्ञापन में दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट की जानकारी सटीक और पूरी होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पढ़ें.सेक्शुअल कॉन्टेंट
Google, कुछ खास परिस्थितियों में ही सेक्शुअल कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को उनके काम के विज्ञापन दिखें और उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.
इमेज क्वालिटी
विज्ञापन में इस्तेमाल की जाने वाली सभी इमेज, तय क्वालिटी स्टैंडर्ड के मुताबिक होनी चाहिए. इमेज का लेआउट Google Ads के मुताबिक होना चाहिए और वह धुंधली नहीं होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, इमेज क्वालिटी से जुड़ी नीति देखें.ट्रेडमार्क
Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापन या एसेट हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.