स्ट्रक्चर्ड स्निपेट बनाने के लिए ज़रूरी शर्तें


Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वाले स्ट्रक्चर्ड स्निपेट से किसी खास उत्पाद के फ़ीचर या उत्पादों की सीमा या अपने कारोबार की सुविधाओं का ब्यौरा दे सकते हैं. स्ट्रक्चर्ड स्निपेट नीचे दी गई Google Ads नीतियों और शर्तों पर निर्भर हैं.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में विराम चिह्न और प्रतीक

इनकी अनुमति नहीं है:

स्निपेट टेक्स्ट में ऐसे विराम चिह्न और प्रतीकों का इस्तेमाल करना जिनका मकसद सिर्फ़ विज्ञापन पर ध्यान खींचना होता है

उदाहरण: विस्मयादिबोधक चिह्न, टेक्स्ट से ठीक पहले कोई विराम चिह्न, टेक्स्ट में ► प्रतीक जोड़ना, इमोटिकॉन शामिल करना

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट का दोहराव

इनकी अनुमति नहीं है:

स्निपेट टेक्स्ट की ऐसी वैल्यू जिन्हें एक ही हेडर या अलग-अलग हेडर में दोहराया जाता है

एक फ़ील्ड में एक से ज़्यादा आइटम

इनकी अनुमति नहीं है:

हर वैल्यू में एक से ज़्यादा आइटम डालना

उदाहरण: एक वैल्यू फ़ील्ड में कॉमा-सेपरेटेड लिस्ट जोड़ना, एक वैल्यू फ़ील्ड में दो मिलते-जुलते आइटम डालना

ध्यान दें: एसेट में शामिल किए जाने वाले हर आइटम के लिए कोई नया वैल्यू फ़ील्ड जोड़ें. Google Ads, कॉमा का इस्तेमाल करके उन्हें अपने-आप अलग कर देगा.

किसी फ़ील्ड में प्रमोशनल टेक्स्ट

इनकी अनुमति नहीं है:

स्निपेट वैल्यू में प्रमोशनल टेक्स्ट

उदाहरण: “सेल” या “मुफ़्त शिपिंग”

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'सुविधाएं' हेडर

'सुविधाएं' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जिनमें किसी इमारत या जगह से जुड़ी काम की सुविधाएं या विशेषताएं न बताई गई हों

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
सुविधाएं: स्कीइंग से जुड़े उपकरण, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट

सुविधाएं: वाई-फ़ाई, नाश्ता, पूल, जिम, स्पा
सुविधाएं: सबसे आरामदायक के रूप में रेट किया गया, 100% संतुष्टि की गारंटी

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'ब्रैंड' हेडर

'ब्रैंड' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

वे वैल्यू जो विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के ऑफ़र किए गए असल ब्रैंड के नाम न हों

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के ऑफ़र किए गए ब्रैंड की संख्या की जानकारी

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
ब्रैंड: Nest, Nexus, Chromebook ब्रैंड: 200 से ज़्यादा ब्रैंड नाम, ब्रैंड के नामों पर छूट

ब्रैंड: सस्ते में Nest, Nexus के नए फ़ोन, खास विशेषताओं वाले Chromecasts

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'कोर्स' हेडर

'कोर्स' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जिनमें शिक्षण संस्थानों की तरफ़ से ऑफ़र की जाने वाली क्लास की जानकारी न हो या जिनमें पूरे डिग्री प्रोग्राम का प्रमोशन किया गया हो

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
कोर्स: लीनियर ऐलजेब्रा, क्रिएटिव राइटिंग, डेटा स्ट्रक्चर कोर्स: एमबीए, एम.ईडी, बीएस

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'डिग्री प्रोग्राम' हेडर

'डिग्री प्रोग्राम' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

वे वैल्यू जो ऑनलाइन या परंपरागत शिक्षण संस्थानों के कोर्स न हों

कोर्स की अवधि या कोर्स के बारे में अन्य जानकारी

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
डिग्री प्रोग्राम: अकाउंटिंग, जीव विज्ञान, मनोविज्ञान डिग्री प्रोग्राम: दो साल, चार साल, मास्टर्स, असोसिएट्स

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'डेस्टिनेशन' हेडर

'डेस्टिनेशन' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

वे वैल्यू जो अलग-अलग शहरों, राज्यों, देशों, महाद्वीपों, दिलचस्पी वाली जगहों, सांस्कृतिक और विरासती जगहों या पर्यटकों का ध्यान खींचने वाली जगहों के नाम न हों

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
डेस्टिनेशन: लास वेगस, न्यूयॉर्क, टोक्यो, रोम, कैनकुन, पेरिस डेस्टिनेशन: 200 शहरों में मौजूद होटल, पेरिस घूमें
डेस्टिनेशन: ताज महल, लाल किला, कुतुब मीनार डेस्टिनेशन: ताज महल का टूर पैकेज, नई दिल्ली घूमें

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'दिखाए गए होटल' हेडर

'दिखाए गए होटल' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

वे वैल्यू जो उन होटलों के नाम नहीं हैं जिनके लिए विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी बुकिंग की सेवाएं दे रही है

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
दिखाए गए होटल: लग्ज़री इन, अल्पाइन लॉज, लेकसाइड होटल दिखाए गए होटल: अल्पाइन लॉज में 10% की छूट, सबसे सस्ते दाम पर लेकसाइड होटल

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'बीमा कवरेज' हेडर

'बीमा कवरेज' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जिनमें अलग-अलग तरह के बीमा कवरेज के बारे में न बताया गया हो

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
कवरेज: दुर्घटना बीमा, व्यापक बीमा, दायित्व बीमा

कवरेज: टर्म लाइफ़, होल लाइफ़, यूनिवर्सल लाइफ़
कवरेज: सभी कवरेज के कोटेशन, पैसे बचाएं

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'मॉडल' हेडर

'मॉडल' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

वे वैल्यू जो किसी प्रॉडक्ट के खास मॉडल या अलग-अलग मॉडल के नाम न हों

मैन्युफ़ैक्चरर, स्टोर या डीलरशिप के नाम

मॉडल को बनाए जाने का साल, खास जानकारी, कीमत, स्थिति या अन्य जानकारी

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
मॉडल: Corolla, Camry, Prius

मॉडल: Corolla L, Corolla LE, Corolla Premium, Corolla LE Plus
मॉडल: 2016 के मॉडल स्टॉक में हैं, 2015 के मॉडल पर ऑफ़र

मॉडल: Toyota, Honda, Ford, Chevy

मॉडल: Corolla 2014, Camry 2016, Avalon 2014
मॉडल: Nexus 5x, Nexus 6P, Pixel, Pixel XL मॉडल: Pixel पर शानदार ऑफ़र, Pixel अभी खरीदें

मॉडल: Pixel 5.0 इंच डिसप्ले, 143 ग्राम, 32 या 128 जीबी

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'आस-पड़ोस' हेडर

'आस-पड़ोस' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जो किसी शहर के उप-क्षेत्र या ज़िलों के नाम न हों

शहरों, देश या अपार्टमेंट बिल्डिंग के नाम

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
आस-पड़ोस: डाउनटाउन, हेज़ वैली, मिशन, एक्सेलसीयर

आस-पड़ोस: वेस्टमिन्स्टर, कैम्डन, किंग्स क्रॉस
आस-पड़ोस: सैन फ़्रांसिस्को, ऑकलैंड

आस-पड़ोस: सोमा अपार्टमेंट, नॉर्थ बीच अपार्टमेंट, पैक हाइट्स होम्स

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'सर्विस कैटलॉग' हेडर

'सर्विस कैटलॉग' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जिनमें सेवा देने वाले के किसी खास ऑफ़र की जानकारी न दी गई हो, यानी कि पैसे के बदले दी जाने वाली सेवाएं

ऐसी वैल्यू जिनमें किसी प्रॉडक्ट की सुविधाओं के बारे में बताया गया हो

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
सेवाएं: तेल बदलना, स्मॉग की जांच करना, टायर अलाइनमेंट

सेवाएं: पैकिंग, ऑटो ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज, कचरा उठाना
सेवाएं: समीक्षाएं, कोटेशन, रैंकिंग

सेवाएं: सबसे ज़्यादा दाम, पांच क्रेडिट कार्ड की तुलना

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'शो' हेडर

'शो' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जो किसी परफ़ॉर्मेंस या टीवी शो का नाम नहीं हैं

किसी शो या जगह पर जाने का समय या अन्य जानकारी

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
शो: द वोएज, नाइट्स, अमेरिकन डांसर शो: सुबह 10 बजे, दोपहर 2 बजे, और शाम 5 बजे, टिकट ज़रूरी है

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'स्टाइल' हेडर

'स्टाइल' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

वे वैल्यू जो किसी खास कैटगरी के वैरिएशन न हों

ध्यान दें: कैटगरी और स्टाइल, दो अलग-अलग चीज़ें होती हैं. स्टाइल, कैटगरी के तहत आती हैं. उदाहरण के लिए, “बनारसी सिल्क” और “कांजीवरम”, साड़ी की स्टाइल हैं. साड़ी एक कैटगरी है और उसे स्टाइल के तौर पर सबमिट नहीं किया जाना चाहिए.

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
स्टाइल: विंगबैक, बटन टफ़टेड, फ़्रेंच कंट्री, स्विवल, नेलहेड, स्कालॉप्ड

स्टाइल: फ़्लैटवीव, जूट, स्ट्रिप्ड, शैग, सॉलिड, जीयोमेट्रिक
स्टाइल: परफ़ॉर्मेंस अपैरल, योगा अपैरल, रनिंग गियर, ऐथलैटिक जैकेट

स्टाइल: मेलबॉक्स पोस्ट, क्लस्टर मेलबॉक्स, लॉकेबल मेलबॉक्स

स्टाइल: लॉन्जरी, लेस ड्रेस, टू पीस सेट

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में 'टाइप' हेडर

'टाइप' हेडर में इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी वैल्यू जिनमें प्रॉडक्ट कैटगरी के अलग-अलग विकल्पों की जानकारी न हो

उदाहरण
अनुमति है अनुमति है अनुमति नहीं है अनुमति नहीं है
टाइप: पैंडन्ट लैंप, सीलिंग लाइट, वॉल लैंप

टाइप: एलईडी, इन्कन्डैसन्ट, हैलोजन, फ़्लोरैसेंट, मेटल हैलाइड
टाइप: लाल, नीला, हरा

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

नीचे दी गई AdWords नीतियां, खास तौर पर स्ट्रक्चर्ड स्निपेट पर लागू होती हैं. इन नीतियों का पालन न करने की वजह से कई बार विज्ञापन अस्वीकार कर दिए जाते हैं. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

दोहराव

विज्ञापनों को पेशेवर तरीके से दिखाने के लिए, हम शब्दों या वाक्यांशों के ज़्यादा या बनावटी दोहराव की अनुमति नहीं देते. ज़्यादा जानकारी के लिए दोहराव की नीति पढ़ें. ध्यान दें कि यह नीति, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के दोहराव की ऊपर दी गई नीति से कुछ अलग है. यह आपके स्निपेट टेक्स्ट में दोहराए जाने वाले किसी भी विज्ञापन टेक्स्ट पर लागू होती है.

ट्रेडमार्क

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापन या एसेट हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16921583106493403020
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false