तकनीकी आवश्यकताएं

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए, Google यह उम्मीद करता है कि सभी विज्ञापन, ऐसेट, और डेस्टिनेशन चुनिंदा तकनीकी शर्तों को पूरा करते हों. इससे यह पक्का होता है कि आपके विज्ञापन आकर्षक और काम के हों. विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई इमेज और टेक्स्ट साफ़ तौर पर दिखने चाहिए. साथ ही, विज्ञापन आकर्षक होने चाहिए. इसके अलावा, उनमें उपयोगकर्ताओं के काम का कॉन्टेंट हो और वे इससे आसानी से इंटरैक्ट कर सकें.

यहां दिए गए उदाहरणों से आपको पता चलेगा कि विज्ञापनों में किन चीज़ों से बचना चाहिए.

जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.


हर विज्ञापन ग्रुप के लिए एक वेबसाइट

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है किसी एक विज्ञापन ग्रुप में, एक से ज़्यादा 'विज्ञापन में शामिल यूआरएल डोमेन' का इस्तेमाल करना

यहां हर विज्ञापन ग्रुप के लिए एक वेबसाइट की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

अमान्य HTML5 विज्ञापन

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे HTML5 विज्ञापन जो ठीक से काम नहीं करते हैं या खाली दिखते हैं

यहां अमान्य HTML5 विज्ञापन की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


खाते के लिए सीमाएं

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है खाते के लिए तय सीमा से ज़्यादा विज्ञापन और अन्य कॉन्टेंट

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है कई खातों से बहुत ज़्यादा सबमिशन

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है कैंपेन कॉन्फ़िगरेशन, जो हमारे सिस्टम पर ग़ैर-ज़रूरी बोझ डालता है

यहां खाते के लिए सीमाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


ऐसी भाषा जिसके लिए टारगेटिंग नहीं की जा सकती

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है विज्ञापन या डेस्टिनेशन का कॉन्टेंट, चुनी गई ऐसी भाषा में है जो उपलब्ध नहीं है

ऐसी भाषा जिसके लिए टारगेटिंग नहीं की जा सकती से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


हटाया गया या निजी वीडियो

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जिनका स्टेटस, सबमिट होने के बाद “मिटाया गया” में बदला गया हो.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जिनका स्टेटस, सबमिट होने के बाद “निजी” में बदला गया हो.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हैऐसे वीडियो जिन्हें लाइव प्रीमियर के तौर पर मार्क किया गया हो.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जिन्हें 'सिर्फ़ स्पॉन्सर को ऐक्सेस मिलेगा' या 'पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध वीडियो' के तौर पर मार्क किया गया हो.

हटाए गए या निजी वीडियो से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

सीमित ऐक्सेस वाला वीडियो

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जिन पर YouTube ने उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई है

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जिन पर YouTube या कॉन्टेंट के मालिक की पहल के बाद, आईपी से जुड़ा दावा किया जा सकता है

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जो YouTube पर वीडियो दिखाने से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आते हैं

सीमित ऐक्सेस वाले वीडियो से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


सीमित जगहों पर दिखाए जाने वाला वीडियो

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जो विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेट किए गए देश में उपलब्ध नहीं हैं

सीमित जगहों पर दिखाए जाने वाले वीडियो से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


वीडियो का कॉन्टेंट बदला गया

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे वीडियो जो विज्ञापन यूनिट बनने के बाद बदल गए.

वीडियो का कॉन्टेंट बदला गया से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


अमान्य वीडियो फ़ॉर्मैट

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसे फ़ॉर्मैट में वीडियो अपलोड करना जो Google Ads या YouTube में काम नहीं करता

अमान्य वीडियो फ़ॉर्मैट से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


अमान्य स्क्रिप्ट

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है Google Ads के इस्तेमाल पर लगाई गई पाबंदियों से बचने या सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Google Ads स्क्रिप्ट इस्तेमाल करना या कारोबार को छोड़कर किसी भी अन्य मकसद के लिए उनका इस्तेमाल करना

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है Google Ads स्क्रिप्ट को ऐक्सेस करने के लिए अमान्य तरीकों का इस्तेमाल करना

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है स्क्रिप्ट का ज़रूरत से ज़्यादा या गलत इस्तेमाल करना. इसमें ज़्यादा संख्या में अनुचित अनुरोध करना भी शामिल है

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ऐसी स्क्रिप्ट इस्तेमाल करना जो Google Ads प्लैटफ़ॉर्म की किसी सुविधा, परफ़ॉर्मेंस या फ़ंक्शन में बदलाव करती हैं, उसमें रुकावट पैदा करती हैं या उसके किसी फ़ंक्शन को बंद करती हैं

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है उस समय सबसे सही तरीकों का पालन न करना, जब 10 लाख से ज़्यादा इकाइयों (जैसे, कीवर्ड या विज्ञापन) का डेटा पढ़ने या हर रोज़ एक लाख से ज़्यादा इकाइयों में बदलाव करने के लिए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा रहा हो

अमान्य स्क्रिप्ट से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में सवाल पूछने के लिए, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16006879987567412987
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false