Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
कॉलआउट एक्सटेंशन की सहायता से विज्ञापनों में किसी व्यवसाय या उसके उत्पादों एवं सेवाओं के बारे में अतिरिक्त जानकारी शामिल की जा सकती है. कॉलआउट एक्सटेंशन मानक Google Ads नीतियों और नीचे दी गई आवश्यकताओं के अधीन हैं.
कॉलआउट एक्सटेंशन में विराम चिह्न और प्रतीक
निम्नलिखित की अनुमति नहीं है:
कॉलआउट टेक्स्ट में मौजूद ऐसे विराम चिह्न और प्रतीक, जो केवल विज्ञापन की ओर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रदर्शित किए जाते हैं
उदाहरण: विस्मयादिबोधक चिह्न, टेक्स्ट की शुरुआत में विराम चिह्न, ► प्रतीक जोड़ना
संबंधित नीतियां और सामान्य अस्वीकृतियां
निम्न Google Ads नीतियां कॉलआउट एक्सटेंशन के लिए विशेष रूप से प्रासंगिक हैं और आमतौर पर अस्वीकृतियों से संबंधित होती हैं. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
दोहराव
विज्ञापनों में एक पेशेवर मौजूदगी बरकरार रखने के लिए हम शब्दों या वाक्यांशों के अत्यधिक या बनावटी दोहराव की अनुमति नहीं देते. अधिक जानकारी के लिए संपादकीय नीति देखें. कॉलआउट एक्सटेंशन के संदर्भ में इसका अर्थ यह है कि टेक्स्ट को किसी एक ही कॉलआउट के अंतर्गत या एक ही विज्ञापन समूह, अभियान या खाते के अंतर्गत अन्य कॉलआउट, विज्ञापन टेक्स्ट या साइटलिंक टेक्स्ट के बीच दोहराया नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए, यदि विज्ञापन टेक्स्ट और विज्ञापन समूह, अभियान या खाता-स्तरीय कॉलआउट में "मुफ़्त शिपिंग" टेक्स्ट शामिल है, तो कॉलआउट एक्सटेंशन अस्वीकृत कर दिया जाएगा.ट्रेडमार्क
Google ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों पर विज्ञापन या एक्सटेंशन हटा सकता है. विज्ञापन देने वाला अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क के उचित इस्तेमाल के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए ट्रेडमार्क की नीति देखें.