Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
कॉलआउट एसेट में विराम चिह्न और प्रतीकों का इस्तेमाल करना
इसकी अनुमति नहीं है:
कॉलआउट टेक्स्ट में ऐसे विराम चिह्नों और प्रतीकों का इस्तेमाल करना जिनका मकसद सिर्फ़ विज्ञापन पर ध्यान खींचना होता हैअस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी समस्या ठीक करने का तरीका जानें.उदाहरण: विस्मयादिबोधक चिह्न, टेक्स्ट से ठीक पहले कोई विराम चिह्न, टेक्स्ट में ► प्रतीक जोड़ना
मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें
Google Ads की ये नीतियां, खास तौर से कॉलआउट के लिए ज़रूरी हैं. इन नीतियों का पालन न करने पर, विज्ञापनों को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
दोहराव
विज्ञापनों को पेशेवर तरीके से दिखाने के लिए, हम शब्दों या वाक्यांशों के ज़्यादा या बनावटी दोहराव की अनुमति नहीं देते. ज़्यादा जानकारी के लिए, दोहराव की नीति पढ़ें.
कॉलआउट के लिए, इसका मतलब यह है कि टेक्स्ट को कॉलआउट में या उसी विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते के अन्य कॉलआउट, विज्ञापन टेक्स्ट या साइटलिंक टेक्स्ट से दोहराया नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापन टेक्स्ट और विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाता-लेवल के कॉलआउट में "मुफ़्त शिपिंग" टेक्स्ट शामिल है, तो कॉलआउट को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
ट्रेडमार्क
Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापन या एसेट हटा सकता है. यह, विज्ञापन देने वालों की ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.