Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं की पसंद के हिसाब से होने चाहिए. साथ ही, वे कानूनी नियमों का भी पालन करते हों. हम विज्ञापनों और डेस्टिनेशन में कुछ खास तरह के सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते. ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी, उपयोगकर्ता की उम्र, और उस इलाके के स्थानीय कानूनों के आधार पर तय होती है जहां विज्ञापन दिखाया जाना है. विज्ञापनों में नाबालिगों को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए.
जानें कि अगर आप हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो क्या होगा.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
पूरी तरह से प्रतिबंधित कैटगरी
नीचे सेक्शुअल कॉन्टेंट की उन कैटगरी के बारे में बताया गया है जिन्हें दिखाने या जिनका प्रचार करने पर सख्त पाबंदी है. इस कैटगरी का कॉन्टेंट, इनसे जुड़ी शर्तें पूरी होने पर ही दिखेगा:
- उपयोगकर्ता की उम्र, जहां विज्ञापन दिखाया जा रहा है वहां के स्थानीय कानून, और उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च की सेटिंग.
- सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी उपयोगकर्ता की सर्च क्वेरी.
नग्नता
लोगों की असल या ऐसी सांकेतिक तस्वीरें जिनमें शरीर के प्राइवेट पार्ट दिखाए गए हों. ये इमेज, धुंधली या सेंसर की गई भी हो सकती हैं
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): जननांग, महिलाओं के स्तन या नितंब
सेक्स के मकसद से डेटिंग
खास तौर पर, सेक्स के लिए डेटिंग
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): हुक-अप या फ़्लिंग डेटिंग, स्विंगर डेटिंग वाली साइटें
कुछ हद तक प्रतिबंधित कैटगरी
नीचे सेक्शुअल कॉन्टेंट की उन कैटगरी के बारे में बताया गया है जिन्हें दिखाने या जिनका प्रचार करने पर, कुछ हद तक प्रतिबंध लगाए जाते हैं. इस कैटगरी का कॉन्टेंट, इनसे जुड़ी शर्तें पूरी होने पर ही दिखेगा:
- उपयोगकर्ता की उम्र, जहां विज्ञापन दिखाया जा रहा है वहां के स्थानीय कानून, और उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च की सेटिंग.
कुछ हद तक नग्नता
लोगों की असल या ऐसी सांकेतिक तस्वीरें जिनमें शरीर के प्राइवेट पार्ट कुछ हद तक दिखाए गए हों
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): स्तन का निचला या ऊपरी हिस्सा दिखाना, नितंब का ज़्यादातर हिस्सा दिखाना
सेक्शुअल थीम वाली डेटिंग
खास तौर पर, सेक्शुअल थीम वाली डेटिंग को बढ़ावा देना
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): अफ़ेयर डेटिंग, सेक्शुअल फ़ेटिश के लिए डेटिंग
सेक्शुअल ऐक्ट को बढ़ावा देने वाले मर्चंडाइज़ (प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीज़ें)
सेक्शुअल ऐक्ट को बढ़ावा देने वाले मर्चंडाइज़ की बिक्री
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): सेक्स टॉय, ल्यूब्रिकेंट, यौन क्षमताओं और भावनाओं को बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट, और सेक्शुअल फ़ेटिश (सेक्शुअल ऐक्टिविटी से जुड़ी इच्छाएं) को बढ़ावा देने वाली लॉन्जरी
सेक्शुअल ऐक्ट से मनोरंजन
ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीके से सेक्शुअल ऐक्ट से मनोरंजन करना
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): स्ट्रिप क्लब, वयस्कों के लिए फ़िल्म फ़ेस्टिवल, सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव चैट, सेक्शुअल ऐक्ट से जुड़े रोल प्ले वाले गेम
मैच्योर कॉस्मेटिक सर्विस और सर्जरी
शरीर के प्राइवेट पार्ट के लिए कॉस्मेटिक सर्विस और प्लास्टिक सर्जरी
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): महिलाओं के स्तन का आकार बढ़ाना, लिंग का साइज़ बढ़ाने के लिए सर्जरी करना, लेज़र का इस्तेमाल करके योनि को सुंदर बनाना, बट इंप्लांट (नितंब प्रत्यारोपण) करना, प्यूबिक हेयर की ग्रूमिंग करना (प्राइवेट पार्ट के अनचाहे बालों को हटाना या संवारना)
यहां मौजूद "देश से जुड़ी पाबंदियां" वाली टेबल के देशों के अलावा कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें इस तरह के विज्ञापनों के लिहाज़ से अपवाद माना गया है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका शामिल हैं. Google इन देशों में Google Display Network और YouTube पर प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब उनमें:
- यौन सुख मिलने या यौन अनुभवों को बेहतर बनाने पर ज़ोर नहीं दिया गया हो या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले एलिमेंट और थीम का इस्तेमाल नहीं किया गया हो;
- किसी की शारीरिक बनावट या रूप-रंग का मज़ाक़ न उड़ाया गया हो;
- नाबालिगों को न तो टारगेट किया गया हो या न ही उन्हें दिखाया गया हो; और
- सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी मौजूदा नीति का उल्लंघन न किया गया हो.
सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले एलिमेंट और थीम
ऐसा टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो जो अश्लीलता को बढ़ावा देता हो या सेक्स की भावनाएं भड़काता हो. सेक्शुअल पोज़ या पोज़िशन दिखाने वाला कॉन्टेंट
उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): अश्लील या यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली भाषा, ऐसी इमेज जिनमें लोग पैरों को खोलकर बैठे हों, लोग अपने ढके हुए प्राइवेट पार्ट छू रहे हों, सेक्शुअल पोज़िशन या मूवमेंट की नकल की गई हो, ऐसी डेटिंग जिसमें सेक्शुअल ऐक्टिविटी दिखाने वाली इमेज शामिल हों
देश से जुड़ी पाबंदियां
ऐसे देशों की सूची जहां किसी तरह का सेक्शुअल कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाएगा: | ऐसे देशों की सूची जहां पूरी तरह से प्रतिबंधित कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाएगा: |
अल्जीरिया |
चीन |
ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, आपके विज्ञापन उन देश/इलाकों के स्थानीय कानूनों के हिसाब से होने चाहिए जिन्हें आपके कैंपेन टारगेट करते हैं.
नीति का असर
अगर आपका विज्ञापन ऊपर दी गई शर्तों को पूरा करता है और उसे मंज़ूरी दी गई है, तो उस विज्ञापन को दिखाने के बारे में यहां जानकारी हासिल की जा सकती है.
विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म | |
---|---|
इन प्लैटफ़ॉर्म पर सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है:
|
यहां सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है:
Google Ads |
विज्ञापन नेटवर्क कंपनी | |
---|---|
इन प्लैटफ़ॉर्म पर सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है:
|
यहां सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है:
|
विज्ञापन फ़ॉर्मैट |
---|
सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, स्वीकार किए जाने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट के ज़रिए इन्हें दिखाया जा सकता है, लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे, कौनसा प्लैटफ़ॉर्म इस्तेमाल किया जा रहा है, आपके विज्ञापन का स्टेटस क्या है, और क्या किसी पब्लिशर या पार्टनर ने इस तरह के विज्ञापनों को दिखाने का विकल्प चुना है:
|