सेक्शुअल कॉन्टेंट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं की पसंद के हिसाब से होने चाहिए. साथ ही, वे कानूनी नियमों का भी पालन करते हों. हम विज्ञापनों और डेस्टिनेशन में कुछ खास तरह के सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते. ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी, उपयोगकर्ता की उम्र, और उस इलाके के स्थानीय कानूनों के आधार पर तय होती है जहां विज्ञापन दिखाया जाना है. विज्ञापनों में नाबालिगों को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए.

जानें कि अगर आप हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो क्या होगा.


पूरी पाबंदी वाली कैटगरी

नीचे सेक्शुअल कॉन्टेंट की उन कैटगरी के बारे में बताया गया है जिन्हें दिखाने या जिनका प्रचार करने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. वे कैटगरी नीचे दी गई शर्तें पूरी होने पर ही दिखेंगी:

  • उपयोगकर्ता की उम्र, उस जगह का स्थानीय कानून जहां विज्ञापन दिखाया जा रहा है, और उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च की सेटिंग.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी.

नग्नता

प्रतिबंधित शरीर के छिपाए जाने वाले अंगों को दिखाने वाले लोग या तस्वीरें. ये धुंधले या सेंसर किए गए भी हो सकते हैं

उदाहरण: जननांग, स्तन या नितंब

सेक्स से जुड़ी डेटिंग

प्रतिबंधित सेक्स के लिए उकसाने वाली डेटिंग

उदाहरण: हुक-अप या फ़्लेमिंग डेटिंग, स्विंगिंग डेटिंग साइटें


कुछ हद तक प्रतिबंधित कैटगरी

नीचे सेक्शुअल कॉन्टेंट की उन कैटगरी के बारे में बताया गया है जिन्हें दिखाने या जिनका प्रचार करने पर, कुछ हद तक प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वे कैटगरी नीचे दी गई शर्तें पूरी होने पर ही दिखेंगी:

  • उपयोगकर्ता की उम्र, उस जगह का स्थानीय कानून जहां विज्ञापन दिखाया जा रहा है, और उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च की सेटिंग.

कुछ हद तक या आंशिक नग्नता

प्रतिबंधित शरीर के छिपाने वाले अंगों को दिखाने वाले लोग या तस्वीरें

उदाहरण: स्तन या नितंब के कुछ हिस्से दिखाना

सेक्शुअल कॉन्टेंट की थीम वाली डेटिंग

प्रतिबंधित डेटिंग को अश्लील थीम के हिसाब से बढ़ावा देना

उदाहरण: अफ़ेयर डेटिंग, अश्लील डेटिंग

अश्लील मर्चंडाइज़ (प्रचार के लिए बेची जाने वाली चीज़ें)

प्रतिबंधित अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली मर्चंडाइज़ की बिक्री

उदाहरण: सेक्स के खिलौने, ल्यूब्रिकेंट, सेक्स की इच्छा बढ़ाने वाली दवाएं, और आकर्षक लॉन्ज़रे

अश्लील मनोरंजन

प्रतिबंधित ऑनलाइन या ऑफ़लाइन अश्लील मनोरंजन

उदाहरण: स्ट्रिप क्लब, वयस्क फ़िल्म उत्सव, अश्लील लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव चैट, अश्लील रोल प्ले वाले गेम

मैच्योर कॉस्मेटिक सर्जरी

प्रतिबंधित शरीर के प्राइवेट पार्ट की प्लास्टिक सर्जरी या कॉस्मेटिक सेवाएं

उदाहरण: महिलाओं के स्तन का आकार बढ़ाना, लिंग का साइज़ बढ़ाने के लिए सर्जरी, लेज़र का इस्तेमाल करके योनि को सुंदर बनाना, बट इंप्लांट (नितंब प्रत्यारोपण), प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग (अनचाहे बालों को हटाना या संवारना)

No issues detected and positive check mark icon "देश से जुड़ी पाबंदियां" वाली नीचे दी गई टेबल में अपवाद के तौर पर Google, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में Google Display Network और YouTube पर प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तभी देता है, जब उनमें:

  • यौन सुख या यौन अनुभवों को बेहतर बनाने पर ज़ोर नहीं दिया गया हो या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट या थीम का इस्तेमाल नहीं किया गया हो;
  • किसी की शारीरिक विशेषताओं या बनावट का मज़ाक़ नहीं उड़ाया गया हो;
  • नाबालिगों को न तो टारगेट किया गया हो या न ही उन्हें दिखाया गया हो; और
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी मौजूदा नीति का उल्लंघन नहीं किया गया हो.

अश्लील हरकतें और थीम

प्रतिबंधित टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद अश्लीलता को बढ़ावा देना या सेक्स की भावनाएं भड़काना हो सकता है. अश्लील पोज़ या मुद्राएं दिखाने वाले कॉन्टेंट

उदाहरण: कामुक या यौन भाषा, छिपाए गए अंग या अश्लील गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली या सामान्य ऑडियंस के लिए सेक्स से जुड़ी डेटिंग दिखाने वाली इमेज


देश से जुड़ी पाबंदियां

X का लाल निशान ऐसे देशों की सूची जहां सभी तरह का सेक्शुअल कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाएगा:

अनुमति नहीं है ऐसे देशों की सूची जहां पूरी तरह से पाबंदी वाला कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाएगा:
अल्जीरिया
बहरीन
जिबूती
मिस्र
भारत
ईरान
इराक
जॉर्डन
कुवैत
लेबनान
लीबिया
मोरक्को
ओमान
फ़िलिस्तीन
कतर
सऊदी अरब
सीरिया
ट्यूनीशिया
संयुक्त अरब अमीरात
यमन
चीन
जर्मनी
हॉन्ग कॉन्ग
इंडोनेशिया
मलेशिया
पेरू
फिलिपींस
रूस
सिंगापुर
दक्षिण कोरिया
ताइवान
थाईलैंड
यूक्रेन
वियतनाम

ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, आपके विज्ञापनों को उन इलाकों में स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां आपके कैंपेन का टारगेट है.

नीति का असर

अगर आपका विज्ञापन ऊपर दी गई शर्तों को पूरा करता है और उसे मंज़ूरी दी गई है, तो विज्ञापन दिखाने के बारे में यहां जानकारी हासिल की जा सकती है.

विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म
X का लाल निशान इन प्लैटफ़ॉर्म पर सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है:

AdMob
Google Ad Manager
YouTube

पाबंदियों के साथ अनुमति यहां सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है:
Google Ads
विज्ञापन नेटवर्क कंपनी

X का लाल निशान इन प्लैटफ़ॉर्म पर सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है:

Display Network
Google Ad Manager नेटवर्क

पाबंदियों के साथ अनुमति यहां सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है:

Google Search Network

विज्ञापन फ़ॉर्मैट

X का लाल निशान इन विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, स्वीकार किए जाने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर इसकी अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे, कौनसा प्लैटफ़ॉर्म इस्तेमाल किया जा रहा है, आपके विज्ञापन की क्या स्थिति है, और क्या किसी पब्लिशर या पार्टनर ने इस तरह के विज्ञापनों को दिखाने का विकल्प चुना है:

ऐप्लिकेशन के विज्ञापन और ऐप्लिकेशन एसेट
उपभोक्ता रेटिंग की व्याख्याएं
डाइनैमिक डिसप्ले विज्ञापन
Gmail विज्ञापन
इमेज वाले विज्ञापन
रिज़र्वेशन डिसप्ले विज्ञापन
रिस्पॉन्सिव विज्ञापन (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाला विज्ञापन)
TrueView वीडियो विज्ञापन

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में अगर आपका कोई सवाल हो, तो: Google Ads सहायता से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8006515335829417140
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false