एडिटोरियल

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

Google के मुताबिक बेहतरीन उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए ज़रूरी है कि सभी विज्ञापन, एसेट, और डेस्टिनेशन, प्रोफ़ेशनल और एडिटोरियल स्टैंडर्ड के हिसाब से हों. हम सिर्फ़ ऐसे विज्ञापनों की अनुमति देते हैं जो प्रोफ़ेशनल तरीके से डिज़ाइन किए गए हों और जिनका मैसेज साफ़ हो. साथ ही, विज्ञापन का कॉन्टेंट, उपयोगकर्ताओं के काम का और उनके लिए फ़ायदेमंद होना चाहिए. इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता, विज्ञापन के कॉन्टेंट के साथ आसानी से इंटरैक्ट कर सकें.

नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको पता चलेगा कि विज्ञापन में किन चीज़ों से बचना चाहिए.

शैली और वर्तनी

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशानऐसे विज्ञापन या एसेट जिनमें, आम तौर पर स्वीकार की जाने वाली स्पेलिंग या व्याकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया हो

उदाहरण: "गुलदस्ता यहां खरीदें" के बजाय, "खरीदें यहां गुलदस्ता" या "गुलदस्त यहां खरीदें" लिखा हो

ध्यान दें: ट्रेडमार्क किए गए कुछ शब्दों, ब्रैंड के नामों या प्रॉडक्ट के नामों में व्याकरण, स्पेलिंग, विराम चिह्नों या कैपिटल लेटर के इस्तेमाल से जुड़े स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं होता है. अगर आपको अपने विज्ञापनों में ऐसे नामों का इस्तेमाल करना है, तो पहले समीक्षा के लिए अनुरोध करना होगा. साथ ही, आपको यह भी बताना होगा कि स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं करने वाले ऐसे शब्द, आपकी पूरी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर एक ही तरह से दिखते हैं.

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन या एसेट जिन्हें समझना मुश्किल हो या जिनका कोई साफ़ मतलब न हो

उदाहरण: ऐसा विज्ञापन टेक्स्ट जिसमें बेमतलब के शब्द हों या जो बहुत सामान्य हो, ऐसा प्रमोशन जो बहुत सामान्य हो या जिसमें कुछ भी साफ़ तौर पर न दिखता हो या फिर, ऐसा टेक्स्ट विज्ञापन जो कटा हुआ या अधूरा हो

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन या एसेट जिनमें डबल-विथ वाली भाषाओं की तय सीमाओं से ज़्यादा वर्ण हों

ध्यान दें: टेक्स्ट के लिए वर्ण सीमाएं इस हिसाब से अलग हो सकती हैं कि वह सिंगल-विथ वाली भाषा में दिखता है या डबल-विथ वाली भाषा में. डबल-विथ वाली भाषाओं जैसे कि चाइनीज़, जैपनीज़, और कोरियन में डबल-विथ वाले वर्णों का इस्तेमाल होता है. ये वर्ण, सिंगल-विथ वाले वर्णों के मुकाबले दोगुना स्पेस लेते हैं. इसलिए, इन भाषाओं में वर्ण सीमाएं अन्य भाषाओं के मुकाबले आधी होती हैं.

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन और एसेट जो Google पर खोज नतीजों की प्रज़ेंटेशन स्टाइल से मेल न खाती हों. प्रज़ेंटेशन स्टाइल का मतलब यह है कि नतीजे साफ़ तौर पर समझ में आने वाले और जानकारी देने वाले होने चाहिए

उदाहरण: ऐसे विज्ञापन जिनमें बुलेट पॉइंट या नंबर वाली सूचियों का इस्तेमाल किया गया हो. इसके अलावा, जिन विज्ञापनों में "यहां क्लिक करें" जैसे जेनेरिक कॉल-टू-ऐक्शन का इस्तेमाल किया गया हो, जिन्हें किसी भी विज्ञापन में लागू किया जा सकता है

विराम चिह्न और सिंबल

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान विराम चिह्नों या सिंबल का इस्तेमाल, गलत तरीके से किया गया हो या उनके इस्तेमाल का मकसद सही नहीं हो

उदाहरण: विज्ञापन की हेडलाइन में विस्मयादिबोधक चिह्न का इस्तेमाल करना; विराम चिह्नों या सिंबल का दोहराव; ऐसे सिंबल, नंबर, और अक्षर जिनका इस्तेमाल उनके सही मतलब या मकसद के हिसाब से न किया गया हो, जैसे कि "at home" लिखने के लिए "@ home" का इस्तेमाल करना; सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल स्टैंडर्ड नियम के हिसाब से न करना; स्टैंडर्ड नियम का पालन न करने वाले वर्ण या सिंबल, जैसे कि स्टार का निशान; बुलेट पॉइंट और एलिप्सेस; नंबरों, सिंबल या विराम चिह्नों का बहुत ज़्यादा या बनावटी तरीके से इस्तेमाल करना, जैसे कि फू ल, फूल!!!, फू*ल, फू.ल; विज्ञापन टेक्स्ट में विस्मयादिबोधक चिह्न या प्रश्न चिह्न का दो या उससे ज़्यादा बार इस्तेमाल करना

ध्यान दें: कुछ मामलों में, स्टैंडर्ड नियम का पालन न करने वाले कुछ विराम चिह्नों और सिंबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. विज्ञापन के डेस्टिनेशन में मौजूद जिन ट्रेडमार्क, ब्रैंड के नामों, प्रॉडक्ट के नामों में स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं करने वाले विराम चिह्नों या सिंबल का एक ही तरह से इस्तेमाल हुआ हो उन्हें विज्ञापनों में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल सकती है. आम तौर पर स्वीकार किए जाने वाले तरीकों से इस्तेमाल होने वाले सिंबल की भी अनुमति है. जैसे, स्टार रेटिंग (5* होटल) या कानूनी रूप से ज़रूरी शर्तें लागू हैं, दिखाने के लिए स्टार के निशान का इस्तेमाल करना. इनमें से किसी भी तरह के विराम चिह्न या प्रतीक का इस्तेमाल करने के लिए, आपको समीक्षा का अनुरोध करना होगा.

X का लाल निशान अमान्य या इस्तेमाल न किए जा सकने वाले वर्ण

उदाहरण: इमोजी, सिंगल-बाइट काताकाना

कैपिटल लेटर का इस्तेमाल

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान बड़े अक्षरों का गलत इस्तेमाल या ऐसा इस्तेमाल जो उनके सही मकसद से हटकर हो

उदाहरण: बड़े अक्षरों का ज़्यादा या बनावटी इस्तेमाल, जैसे: FLOWERS, FlOwErS, F.L.O.W.E.R.S

ध्यान दें: कुछ हालातों में, गैर-मानक बड़े अक्षरों का इस्तेमाल किया जा सकता है. कूपन कोड, सामान्य छोटे रूप (जैसे कि "ASAP"), ट्रेडमार्क, ब्रैंड के नाम, और उत्पाद के नाम के लिए, आप समीक्षा का अनुरोध करके देख सकते हैं कि गैर-मानक बड़े अक्षरों के इस्तेमाल की इजाज़त दी जा सकती है या नहीं.

दोहराव

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे नाम, शब्द या वाक्यांश जो स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं करते, बनावटी हैं या बिना किसी वजह के दोहराए गए हैं

ध्यान दें: विज्ञापन टेक्स्ट में पहले से मौजूद टेक्स्ट को दोहराने वाली एसेट भी इस नीति के दायरे में आएंगी

उदाहरण: विज्ञापन देने वाले का नाम या प्रॉडक्ट का नाम दोहराना

X का लाल निशानऐसा एसेट टेक्स्ट जो एक ही एसेट में या एक ही विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते की किसी अन्य एसेट में शब्दों या वाक्यांशों को दोहराता है

अमान्य स्पेसिंग

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान स्पेस हटाना या अतिरिक्त स्पेस जोड़ना

उदाहरण: "फूल,बेचें खरीदें"; "यहांफूलबेचें"

X का लाल निशान स्पेसिंग का ज़्यादा या बनावटी तरीके से इस्तेमाल करना

उदाहरण: फू ल, यहांफूलखरीदें

ध्यान दें: ट्रेडमार्क किए गए कुछ शब्दों और ब्रैंड या प्रॉडक्ट के नामों में, स्पेस देने के स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं होता है. अगर आपको अपने विज्ञापनों में ऐसे नामों का इस्तेमाल करना है, तो पहले समीक्षा के लिए अनुरोध करना होगा. साथ ही, आपको यह भी बताना होगा कि स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं करने वाले ऐसे शब्द, आपकी पूरी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर एक ही तरह से दिखते हैं.

विज्ञापन टेक्स्ट में फ़ोन नंबर

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान विज्ञापन टेक्स्ट में फ़ोन नंबर डालना

उदाहरण: विज्ञापन की जानकारी में "1-800-123-4567 पर कॉल करें" जोड़ना

ध्यान दें: अगर ग्राहकों को कारोबार को कॉल करने के लिए प्रोत्साहित करना है, तो अपने विज्ञापन टेक्स्ट में नंबर डालने के बजाय, कॉल एसेट या सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करें. अगर आपकी कंपनी का नाम कोई फ़ोन नंबर (जैसे "1-800-EXAMPLE") है, तो समीक्षा का अनुरोध करके जानें कि उसका इस्तेमाल विज्ञापन टेक्स्ट में किया जा सकता है या नहीं.

विज्ञापन में मौजूद सुविधाओं का गलत इस्तेमाल

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन या एसेट जिनमें विज्ञापन यूनिट की सुविधाओं का इस्तेमाल सही मकसद से नहीं किया गया हो

उदहारण: ऐसे विज्ञापन जिनमें प्रमोशन वाला कॉन्टेंट मौजूद नहीं हो, ऐसे टेक्स्ट विज्ञापन जिनमें टेक्स्ट की कोई लाइन छूटी हो, यूआरएल फ़ील्ड को टेक्स्ट की अतिरिक्त लाइन के तौर पर इस्तेमाल किया गया हो, जिन ऐनिमेटेड विज्ञापन में ऐसे गेम या प्रतियोगिता को प्रमोट किया गया हो जिन्हें लोग पैसे या अन्य इनाम जीतने के लिए खेलते हैं, ऐसे विज्ञापन जो लोगों को गेम या प्रतियोगिता जीतने या विज्ञापन पर क्लिक करके इनाम जीतने के लिए बढ़ावा देते हों, ऐसे विज्ञापन जिनमें किसी भरोसेमंद टेक्स्ट विज्ञापन की नकल करने के लिए किसी टेक्स्ट विज्ञापन के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया हो, विज्ञापन टेक्स्ट में ValueTrack टैग दिखाना, अपलोड किए गए ऐसे कस्टम HTML5 विज्ञापन जिनमें क्लिक करने की जगह बदली गई हो

ध्यान दें: ऑडियो और वीडियो की अनुमति है. हालांकि, डिफ़ॉल्ट सेटिंग “बंद” या रोकी गई होनी चाहिए.

ध्यान दें: HTML5 विज्ञापनों के मामलों में, क्लिक करने की जगह बदलने के लिए, "टैप एरिया" (Google Web Designer में) या JavaScript Exitapi.exit() का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. क्लिक करने की जगह में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

बिना पहचान वाला कारोबार

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन या डेस्टिनेशन जिनमें प्रचार किए जा रहे प्रॉडक्ट, सेवा या इकाई का नाम नहीं बताया गया हो

उदाहरण: ऐसा विज्ञापन जिसमें प्रॉडक्ट, कंपनी का नाम या विज्ञापन में शामिल यूआरएल न हो; ऐसे ऐनिमेटेड विज्ञापन जिनके फ़ाइनल स्टैटिक फ़्रेम (ऐनिमेशन बंद होने के बाद) में, प्रॉडक्ट या कंपनी का नाम, लोगो या विज्ञापन में शामिल यूआरएल जैसी पहचान ज़ाहिर करने वाली जानकारी साफ़ तौर पर नहीं दिखती हो; ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जो क्रिएटिव और/या लैंडिंग पेज पर ऐप्लिकेशन का नाम और डाउनलोड स्रोत की जानकारी नहीं दिखाते हों

कारोबार के नाम के लिए ज़रूरी शर्तें

यह नीति उन विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर लागू होती है जिनमें कारोबार के नाम वाले फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी होता है.

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान कारोबार के लिए ऐसा नाम देना जो डोमेन, विज्ञापन देने वाले के जाने-माने नाम या डाउनलोड किए जा सकने वाले उस ऐप्लिकेशन से बिलकुल अलग हो जिसका प्रमोशन किया जा रहा है

उदाहरण: सामान्य या जगह पर आधारित, कारोबारों के नामों का इस्तेमाल करना, जैसे कि माउंटेन व्यू प्लंबर, मुंबई टैक्सी. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं.

X का लाल निशान कारोबार के नाम वाले फ़ील्ड में प्रमोशन वाली भाषा का इस्तेमाल करना

उदाहरण: "Liberty के जूते खरीदें" या "Urban Company की घरेलू सेवाओं पर सेल" वगैरह

कारोबार के अलग-अलग तरह के नामों को देखते हुए, इन बातों पर खास ध्यान दिया जाता है:

डोमेन के आधार पर कारोबारों के नाम: डोमेन के नाम को अपने कारोबार के नाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए शब्दों के बीच में सही तरीके से स्पेस देना होगा. उदाहरण के लिए, विज्ञापन में www.acmesolutions.com को "Acme Solutions" के रूप में पहचाना जा सकता है.

रीसेलर और अनुमति वाले डीलर: अगर आप किसी प्रॉडक्ट या सेवा के अधिकृत रीसेलर या डीलर हैं, तो उस प्रॉडक्ट या सेवा के मुताबिक भाषा का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, कोलकाता में Maruti वाहनों का कोई कार डीलर, कारोबार के नाम के तौर पर "Maruti of Kolkata" का इस्तेमाल कर सकता है.

इमेज क्वालिटी

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान तिरछी, उल्टी या चुनी गई छवि के आकार के संपूर्ण स्थान का उपयोग न करने वाली छवियां

X का लाल निशान धुंधली, अस्पष्ट, न पहचानी जा सकने वाली या अपठनीय टेक्स्ट वाली छवियां

X का लाल निशान स्ट्रोबिंग, फ़्लैशिंग या ध्यान भंग करने वाली छवियां

नोट: माउसिंग प्रभाव, जैसे माउस की गति के अनुसार हरकत करने वाले ग्राफ़िक की अनुमति है, बशर्ते वह गति उपयोगकर्ता शुरू करता है और वह 5 सेकंड के भीतर समाप्त हो जाती है.

X का लाल निशान फ़्रेम से बाहर निकलने वाले या वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का अन्य प्रकार से अतिक्रमण करने वाले विज्ञापन

अगर इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए इमेज में बदलाव करने का विकल्प आपके पास नहीं है, तो इस नीति का पालन करने वाली कोई दूसरी इमेज अपलोड करें.

वीडियो क्वालिटी

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान अयोग्य टेक्स्ट, खराब ध्वनि गुणवत्ता या धुंधले, अस्पष्ट या न पहचानने योग्य विज़ुअल वाले वीडियो

अगर इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए इमेज में बदलाव करने का विकल्प आपके पास नहीं है, तो इस नीति का पालन करने वाली कोई दूसरी इमेज अपलोड करें.

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में अगर आपका कोई सवाल हो, तो: Google Ads सहायता से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13139925261068417984
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false