Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
हम स्थानीय कॉपीराइट कानूनों का पालन करते हैं और कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई के अधिकारों की सुरक्षा करते हैं. इसलिए, हम ऐसे विज्ञापनों को मंज़ूरी नहीं देते जिनमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति न हो. अगर आपको कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट कानूनी तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति है, तो विज्ञापन दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें या DV360 के लिए यहां क्लिक करें. अगर आपको बिना अनुमति वाला कॉन्टेंट दिखता है, तो कॉपीराइट से जुड़ी शिकायत सबमिट करें.
नीचे कुछ उदाहरणों के ज़रिये बताया गया कि आपको अपने विज्ञापनों में किन चीज़ों के उपयोग से बचना चाहिए. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
कॉपीराइट सामग्री
कॉपीराइट सामग्री कैप्चर करने, कॉपी करने या उसका एक्सेस प्रदान करने वाली अनधिकृत साइटें या सॉफ़्टवेयर
उदाहरण: ऐसी साइटें, सॉफ़्टवेयर या टूलबार, जो ऑडियो निर्देशिकाओं, ई-पुस्तकों, एनिमेशन, गेम, फ़िल्मों, mp3 रिंगटोन, संगीत, सॉफ़्टवेयर, टीवी शो, स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले कलाकारों, रिकॉर्ड लेबल या अन्य सामग्री निर्माताओं की रचनाओं को अनधिकृत रूप से स्ट्रीम करने, साझा करने, कॉपी करने अथवा डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं
कॉपीराइट सामग्री का अनधिकृत ऑफ़लाइन वितरण करने की सुविधा प्रदान करने वाली साइटें या ऐप्लिकेशन
उदाहरण: ऐसी साइटें जो कॉपीराइट वाली सीडी, डीवीडी या सॉफ़्टवेयर की अनधिकृत भौतिक प्रतियां वितरित करती हैं
समस्यानिवारक: कॉपीराइट सामग्रीऐसे सॉफ़्टवेयर, साइटें या टूल जो कॉपीराइट सामग्री से डिजिटल अधिकार प्रबंधन (DRM) तकनीक निकाल देते हैं या किसी अन्य प्रकार से कॉपीराइट में गतिरोध पैदा करते हैं (भले ही अभीष्ट उपयोग वैध हो अथवा नहीं)
उदाहरण: ऐसे उत्पाद या सेवाएं (जैसे ब्लू-रे या डीवीडी रिपर, बर्नर और कन्वर्टर) जो ऑडियो, वीडियो, ई-पुस्तकों या सॉफ़्टवेयर की DRM तकनीक को हटा कर या उसकी उपेक्षा करके कॉपीराइट सामग्री तक एक्सेस प्रदान करते हैं.
अगर नीतियों के उल्लंघन की वजह से आ रही समस्या हल नहीं हो रही है या आपको इस पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है, तो कृपया अपना विज्ञापन हटा दें, ताकि आने वाले समय में आपका खाता निलंबित न किया जाए. दरअसल, बहुत ज़्यादा विज्ञापनों को अस्वीकार किए जाने की स्थिति में, खाता निलंबित किया जा सकता है.
- हमें अपने कॉपीराइट संबंधी दस्तावेज़ भेजें. अगर आपको लगता है कि आपके पास कॉपीराइट सामग्री का विज्ञापन करने का कानूनी अधिकार है, तो प्रमाणित होने के लिए एक आवेदन भरें. हम उसकी समीक्षा करेंगे और आपको बताएंगे कि हम आपके विज्ञापन चला सकते हैं या नहीं.
- विज्ञापन के गंतव्य से कॉपीराइट सामग्री निकालें अगर आप विज्ञापन के गंतव्य को ठीक नहीं कर सकते, तो इस नीति का अनुपालन करने वाले एक नए गंतव्य के साथ विज्ञापन अपडेट करें.
विज्ञापन संपादित करें. सभी कॉपीराइट सामग्री निकाल दें. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का अनुपालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के गंतव्य में परिवर्तन किया है, तो विज्ञापन में एक संपादन करें और उसे सहेजें. इससे विज्ञापन और उसका गंतव्य समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
अधिकांश विज्ञापनों की समीक्षा 1 कार्य दिवस में कर ली जाती है, हालांकि अगर कुछ विज्ञापनों के लिए अधिक जटिल समीक्षा की आवश्यकता है, तो उसमें अधिक समय लग सकता है.
DMCA शिकायत
यदि Google को किसी विज्ञापन की सामग्री या किसी विज्ञापन के गंतव्य के बारे में कोई DMCA शिकायत प्राप्त होती है, तो वह विज्ञापन अस्वीकृत हो सकता है.
DMCA शिकायत प्रक्रिया क्या हैDMCA क्या है?
डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट अक्टूबर 1998 में पारित युनाइटेड स्टेट्स का कॉपीराइट कानून है, जिसे संक्षेप में DMCA के कहा जाता है. http://www.copyright.gov/legislation/dmca.pdf पर DMCA के बारे में अधिक जानें.
DMCA सूचनाएं क्या हैं?
DMCA सूचनाएं कॉपीराइट उल्लंघनों संबंधी आरोप होती हैं, जो कॉपीराइट धारकों द्वारा DMCA नोटिस-एंड-टेक-डाउन प्रक्रियाओं की आवश्यकताओं के अनुसार दर्ज की जाती हैं. कॉपीराइट उल्लंघन के ऐसे आरोपों पर प्रतिक्रिया देना Google की नीति है.
DMCA सूचना कौन दर्ज कर सकता है?
केवल कॉपीराइट धारक या कोई अधिकृत प्रतिनिधि ही DMCA उल्लंघन सूचना दर्ज कर सकता है.
DMCA सूचना कैसी दिखती है?
DMCA सूचना का एक उदाहरण देखें.
यदि DMCA उल्लंघनों के कारण मेरे विज्ञापन अस्वीकृत कर दिए गए हैं, तो क्या उन्हें दोबारा सबमिट किया जा सकता है?
स्वीकृति हेतु अपने विज्ञापन दोबारा सबमिट करने के लिए, आपको सबसे पहले सभी DMCA आवश्यकताओं का पालन करने वाली एक काउंटर-सूचना दर्ज करनी होगी. काउंटर-सूचना दर्ज करने के लिए, कृपया हमारा DMCA काउंटर-सूचना फ़ॉर्म भरें.
ध्यान दें कि यदि आप जानबूझ कर गलत जानकारी देते हैं कि सामग्री या गतिविधि अन्य लोगों के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो क्षतियों (लागतों और वकील के शुल्क सहित) के लिए आप उत्तरदायी हो सकते हैं. कोई विशिष्ट सामग्री अन्य लोगों के कॉपीराइट का उल्लंघन करती है या नहीं, यदि आप इस बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप पहले किसी वकील से संपर्क करें. यदि आप कोई मान्य DMCA काउंटर-सूचना दर्ज किए बिना अपने विज्ञापन दोबारा सबमिट करते हैं, तो दोबारा उल्लंघन की नीति के तहत आपका खाता समाप्त किया जा सकता है.
यदि कॉपीराइट संबंधी कानूनी प्रक्रिया चल रही है, तो क्या Google मेरे विज्ञापन अस्वीकृत कर देगा?
यदि आप कोई मान्य DMCA काउंटर-सूचना सबमिट करते हैं, लेकिन विचाराधीन सामग्री के कॉपीराइट का दावा करने वाला व्यक्ति आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर देता है, तो न्यायालय द्वारा आपके पक्ष में फ़ैसला सुनाए जाने तक, Google आपके विज्ञापनों को फिर से स्वीकार नहीं करेगा.