Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
हम स्थानीय कॉपीराइट कानूनों का पालन करते हैं और कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई के अधिकारों की सुरक्षा करते हैं. इसलिए, हम ऐसे विज्ञापनों को मंज़ूरी नहीं देते जिनमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति न हो. अगर आपको कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट कानूनी तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति है, तो विज्ञापन दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें या DV360 के लिए यहां क्लिक करें. अगर आपको बिना अनुमति वाला कॉन्टेंट दिखता है, तो कॉपीराइट से जुड़ी शिकायत सबमिट करें.
Below are some examples of what to avoid in your ads.
कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट
बिना मंज़ूरी वाली साइटें या सॉफ़्टवेयर, जो कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को कैप्चर, कॉपी या ऐक्सेस करने की सुविधा देते हों
उदाहरण: ऐसी साइटें, सॉफ़्टवेयर या टूलबार जो ऑडियो गाइड, ई-बुक, ऐनमे, गेम, मूवी, mp3 रिंगटोन, संगीत, सॉफ़्टवेयर, टीवी शो, और स्वतंत्र तौर पर काम करने वाले कलाकार, रिकॉर्ड लेबल या अन्य कॉन्टेंट क्रिएटर के काम को बिना मंज़ूरी के स्ट्रीम करने, शेयर करने, कॉपी करने या डाउनलोड करने की सुविधा देते हों
ऐसी साइटें या ऐप्लिकेशन जो कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के लिए, बिना मंज़ूरी के ऑफ़लाइन डिस्ट्रिब्यूशन की सुविधा देते हों
उदाहरण: ऐसी साइटें जो कॉपीराइट वाली सीडी, डीवीडी या सॉफ़्टवेयर की बिना मंज़ूरी वाली कॉपी डिस्ट्रिब्यूट करती हैं
कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट से डिजिटल राइट मैनेजमेंट (डीआरएम) टेक्नोलॉजी को हटाने या कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को गच्चा देने वाले टूल, सॉफ़्टवेयर या साइटें. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उन्हें सही मकसद के लिए इस्तेमाल किया गया है या नहीं
उदाहरण: ब्लू-रे या डीवीडी रिपर, बर्नर, और कन्वर्टर जैसे प्रॉडक्ट या सेवाएं, जो ऑडियो, वीडियो, ई-बुक या सॉफ़्टवेयर से डीआरएम टेक्नोलॉजी को हटाकर या बायपास करके, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने की सुविधा देती हैं
समस्या हल करने वाला टूल: कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट
अगर नीतियों के उल्लंघन की वजह से आ रही समस्या हल नहीं हो रही है या आपको इस पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है, तो कृपया अपना विज्ञापन हटा दें, ताकि आने वाले समय में आपका खाता निलंबित न किया जाए. दरअसल, बहुत ज़्यादा विज्ञापनों को अस्वीकार किए जाने की स्थिति में, खाता निलंबित किया जा सकता है.
- हमें कॉपीराइट से जुड़े अपने दस्तावेज़ भेजें. अगर आपको लगता है कि आपके पास कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का विज्ञापन दिखाने का कानूनी अधिकार है, तो सर्टिफ़ाइड होने के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरें. हम उसकी समीक्षा करके आपको बताएंगे कि आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं. कृपया ध्यान दें कि विज्ञापन के हर डेस्टिनेशन डोमेन के लिए, कॉपीराइट से जुड़ा सर्टिफ़िकेट अलग से लेना होगा. इसमें देश के डोमेन शामिल हैं. जैसे, copyright.com और copyright.co.uk, दोनों के लिए अलग-अलग सर्टिफ़िकेट लेना होगा. हालांकि, किसी एक डोमेन से टारगेट किए जा रहे सभी देशों के लिए एक ही सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत होगी.
- विज्ञापन के डेस्टिनेशन से कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट हटाएं. अगर आपको विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करने में मुश्किल हो रही है, तो इस नीति का पालन करने वाले किसी नए डेस्टिनेशन के साथ विज्ञापन अपडेट करें.
विज्ञापन में बदलाव करें. कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट हटा दें. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का पालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के डेस्टिनेशन में बदलाव किए हैं, तो विज्ञापन में बदलाव करके उसे सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए, उनकी समीक्षा में ज़्यादा समय लग सकता है.
डीएमसीए से जुड़ी शिकायत
अगर Google को किसी विज्ञापन या डेस्टिनेशन में इस्तेमाल किए गए कॉन्टेंट के लिए डीएमसीए से जुड़ी शिकायत मिलती है, तो उस विज्ञापन को अस्वीकार किया जा सकता है.
डीएमसीए से जुड़ी शिकायत कैसे काम करती है
डीएमसीए क्या है?
डीएमसीए, डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट है. यह अमेरिका का कॉपीराइट कानून है, जिसे अक्टूबर 1998 में पास किया गया था. डीएमसीए के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, http://www.copyright.gov/legislation/dmca.pdf पर जाएं.
डीएमसीए सूचनाओं का क्या मतलब है?
डीएमसीए सूचनाओं में कॉपीराइट के उल्लंघन से जुड़े आरोपों की जानकारी होती है. इससे जुड़ी शिकायत, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई की ओर से दर्ज की जाती है. यह शिकायत, डीएमसीए की नोटिस-ऐंड-टेक-डाउन प्रक्रिया से जुड़ी शर्तों के तहत दर्ज की जाती है. यह Google की नीति है, जिसके तहत कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़े ऐसे आरोपों के जवाब दिए जाते हैं.
डीएमसीए नोटिस कौन फ़ाइल कर सकता है?
डीएमसीए के उल्लंघन से जुड़े मामलों में, नोटिस फ़ाइल करने का अधिकार कॉपीराइट के मालिक या आधिकारिक प्रतिनिधि के पास होता है.
डीएमसीए सूचना का फ़ॉर्मैट क्या होता है?
डीएमसीए सूचना का उदाहरण देखें.
अगर मेरे विज्ञापनों को डीएमसीए का उल्लंघन करने की वजह से अस्वीकार किया गया है, तो क्या उन्हें फिर से सबमिट किया जा सकता है?
अगर अपने विज्ञापनों को मंज़ूरी के लिए फिर से सबमिट करना हो, तो कानूनी विरोध फ़ाइल करें. यह डीएमसीए की सभी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. कानूनी विरोध सबमिट करने के लिए, कृपया डीएमसीए के तहत, कानूनी विरोध के लिए फ़ॉर्म भरें.
ध्यान रखें कि अगर आपका यह दावा गलत पाया जाता है कि आपके कॉन्टेंट या गतिविधि से अन्य लोगों के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होता है, तो आपको कानूनी प्रक्रिया में आने वाले खर्च और वकील की फ़ीस के साथ-साथ, बाकी सभी नुकसान की भरपाई करनी पड़ सकती है. अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता कि किसी कॉन्टेंट से दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है या नहीं, तो हमारा सुझाव है कि आप पहले किसी वकील से संपर्क करें. डीएमसीए के तहत, किसी मान्य कानूनी विरोध के बिना ही विज्ञापनों को फिर से सबमिट करने पर, आपका खाता बार-बार उल्लंघन करने से जुड़ी नीति के तहत बंद किया जा सकता है.
अगर कॉपीराइट के उल्लंघन की कानूनी कार्रवाइयां चल रही हों, तो क्या Google मेरे विज्ञापन अस्वीकार कर देगा?
अगर आपने डीएमसीए के तहत, मान्य कानूनी विरोध सबमिट किया है और इसके बावजूद, विवादित कॉन्टेंट के लिए कॉपीराइट का दावा करने वाला व्यक्ति, आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई शुरू कर देता है, तो आपके हक में अदालत का आदेश आने तक, Google आपके विज्ञापनों को फिर से स्वीकार नहीं करेगा.