मंज़ूरी दी गई (सीमित): परिभाषा

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

यह स्टेटस उन विज्ञापनों को दिया जाता है जो हमारी नीतियों के मुताबिक होते हैं, लेकिन वे कहां और कब दिखेंगे, यह सीमित होता है.

जब Google Ads की नीतियों (जैसे कि शराब, जुआ, स्वास्थ्य सेवा, और ट्रेडमार्क से जुड़ी नीतियां) के तहत, कुछ इलाकों/देशों में, कुछ उम्र के लोगों के लिए या कुछ डिवाइसों पर खास तरह के विज्ञापनों को दिखाने पर पाबंदी लगाई गई हो, तो विज्ञापन को "मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)" के तौर पर मार्क किया जाएगा. अगर मोबाइल डिवाइसों पर डेस्टिनेशन की परफ़ॉर्मेंस खराब है, तो मोबाइल डिवाइसों पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे.

उदाहरण के लिए:

  • जुए के विज्ञापन ज़िम्मेदारी से दिखाने से जुड़ी हमारी नीति के तहत सर्टिफ़ाइड कंपनी, जुए का जो विज्ञापन दिखाती है उसे सीमित तौर पर मंज़ूरी दी गई के स्टेटस के तहत दिखाया जाएगा.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति के तहत, कुछ हद तक पाबंदी वाली कैटगरी के तौर पर लेबल किए गए विज्ञापन को मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर) के स्टेटस के तहत दिखाया जाएगा.

अगर आपको लगता है कि आपके विज्ञापन को नीति से जुड़ी पाबंदी के तहत, गलती से लेबल किया गया है और उसे सीमित तौर पर मंज़ूरी दी गई का स्टेटस नहीं मिलना चाहिए, तो कृपया यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ज़्यादा जानें

किसी विज्ञापन को मंज़ूरी (सीमित तौर पर) क्यों दी गई है यह देखने के लिए, नीति से जुड़ी जानकारी वाले कॉलम को चालू करें

विज्ञापन की समीक्षा की प्रोसेस के बारे में जानकारी

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067