Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों से सही और सुरक्षित अनुभव मिले, इसके लिए विज्ञापनों की समीक्षा करके यह पक्का किया जाता है कि वे Google Ads नीतियों के मुताबिक हों. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है.
आपके विज्ञापनों की समीक्षा की जा रही है
विज्ञापन का स्टेटस देखें और इससे जुड़ी सहायता पाने के लिए हमसे संपर्क करें. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए, उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
विज्ञापन की समीक्षा की प्रोसेस
कोई विज्ञापन या ऐसेट बनाने या उसमें बदलाव करने पर, समीक्षा की प्रोसेस अपने-आप शुरू हो जाती है. इसके तहत, आपके विज्ञापन में मौजूद कॉन्टेंट की समीक्षा की जाती है. इसमें हेडलाइन, जानकारी, कीवर्ड, डेस्टिनेशन, इमेज, और वीडियो भी शामिल होते हैं.
अगर समीक्षा में आपका विज्ञापन Google Ads की नीतियों के मुताबिक पाया जाता है, तो उसका स्टेटस "मंज़ूरी दी गई" में बदल जाएगा और वह दिखना शुरू हो जाएगा. अगर समीक्षा के दौरान यह पता चलता है कि आपका विज्ञापन किसी नीति का उल्लंघन कर रहा है, तो उसका स्टेटस, "अस्वीकार किया गया" में बदल जाएगा. इसका मतलब है कि उसे लोगों को नहीं दिखाया जा सकेगा. आपको नीति के उल्लंघन के बारे में बताया जाएगा. साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि आपको आगे क्या करना चाहिए.
किसी विज्ञापन का स्टेटस जांचने का तरीका जानें.
विज्ञापन का स्टेटस: “समीक्षा में है”
विज्ञापन की समीक्षा के दौरान, विज्ञापन का स्टेटस "समीक्षा में है" हो जाएगा. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए, उनमें ज़्यादा समय लग सकता है. Google के पास विज्ञापन की समीक्षाओं को प्राथमिकता देने या दोबारा समीक्षा करने का अधिकार है, ताकि सिस्टम की कार्रवाइयां अच्छी तरह से चलती रहें. इसके अलावा, नीति का पालन पक्का करने के लिए, उसके पास कुछ समय तक विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाने का भी अधिकार है. अगर आपका विज्ञापन, दो कामकाजी दिन से ज़्यादा समय तक 'समीक्षा में है', तो विज्ञापन का स्टेटस देखें.
विज्ञापन की समीक्षा में कितना समय लगता है
- ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, अगर किसी विज्ञापन की ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत हुई, तो उसमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- अगर आपका विज्ञापन, दो कामकाजी दिन से ज़्यादा समय तक 'समीक्षा में है', तो विज्ञापन का स्टेटस देखें.
- Google के पास विज्ञापन की समीक्षाओं को प्राथमिकता देने या दोबारा समीक्षा करने का अधिकार है, ताकि सिस्टम की कार्रवाइयां अच्छी तरह से चलती रहें. इसके अलावा, नीति का पालन पक्का करने के लिए, उसके पास कुछ समय तक विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाने का भी अधिकार है.
अगर विज्ञापन की समीक्षा किसी खास तारीख तक पूरी करवानी हो, तो विज्ञापन को उस तारीख से कई दिन पहले सबमिट करें. विज्ञापन को मंज़ूरी मिलने के बाद, उसे तुरंत दिखने से रोकने के लिए, विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन को रोकें. रुके हुए विज्ञापनों की समीक्षा, चालू विज्ञापनों की तरह ही होती है. विज्ञापनों को रोकने या दोबारा चलाने का तरीका जानें
अगर आपने समीक्षा के दौरान ही एक नया वेबपेज लॉन्च करने के बारे में सोचा है, तो विज्ञापन की समीक्षा कराने के लिए यह ज़रूरी है कि वह वेबपेज पूरी तरह तैयार हो.
यह पक्का करने के लिए कि आपका नया पेज, लॉन्च करने की तारीख तक लोगों से छिपा रहे:
अपनी वेबसाइट के बाकी हिस्से में कहीं पर भी नए पेज को लिंक न करें. अगर नए पेज को लिंक किया जाता है, तो सर्च इंजन उसे इंडेक्स कर सकते हैं. इससे वह पेज खोज के नतीजों में भी दिख सकता है.
अपनी वेबसाइट की "robots.txt" फ़ाइल को कॉन्फ़िगर करें. अपनी वेबसाइट की robots.txt फ़ाइल में, सर्च इंजन को उस पेज को इंडेक्स न करने का निर्देश दिया जा सकता है. इसके बाद, जब आप पेज लॉन्च करने के लिए तैयार हों, तो इस बदलाव को हटा दें. robots.txt फ़ाइल कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानें