राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति से जुड़ा अपडेट (जुलाई 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

जुलाई 2024 में, Google अमेरिका में दिखाए जाने वाले चुनावी विज्ञापनों का दायरा बढ़ाएगा. अब ऐसे विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे जिनमें इनमें से किसी भी स्तर के पदाधिकारी को दिखाया गया हो:

  • किसी संघीय कार्यालय का मौजूदा निर्वाचित पदाधिकारी या उम्मीदवार. उदाहरण के लिए, अमेरिका के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति जैसे संघीय पदाधिकारी, अमेरिका की सीनेट या हाउस ऑफ़ रिप्रज़ेंटेटिव्स के सदस्य;
  • स्टेट-लेवल का कोई मौजूदा निर्वाचित पदाधिकारी या उम्मीदवार, जैसे कि गवर्नर, सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट या स्टेट लेजिस्लेचर का सदस्य;
  • अमेरिका में टेरेटरी-लेवल के कार्यालय का कोई मौजूदा निर्वाचित पदाधिकारी या उम्मीदवार, जैसे कि गवर्नर या टेरेटरी लेजिस्लेचर का कोई सदस्य;
  • फ़ेडरल, स्टेट या टेरेटरी-लेवल की राजनैतिक पार्टी या
  • स्टेट या टेरेटरी-लेवल के चुनावों के बैलट मेज़र, पहल या ऐसे संशोधन प्रस्ताव जिन पर अपने स्टेट या टेरेटरी में मतदान करवाने का फ़ैसला लिया गया हो.

विज्ञापन देने वाले उन सभी लोगों या कंपनियों की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है जो अमेरिका के चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहती हैं. अमेरिका के चुनावी विज्ञापनों को अमेरिका में दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को चुनावी विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया राजनैतिक कॉन्टेंट से जुड़ी Google Ads की नीति पढ़ें.

(1 जुलाई, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3357038836701411027
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false