निलंबित किए गए Google Ads खातों से जुड़ी सुविधाओं के बारे में अपडेट (जून 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

जून 2024 में Google, निलंबित किए गए खातों की सुविधाओं को सीमित कर देगा. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को उनके खाते में इस बारे में सूचना दी जाएगी कि निलंबित किए गए उनके खातों से कुछ ही काम किए जा सकेंगे. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, निलंबित किए गए अपने खातों को ऐक्सेस कर सकती हैं, लेकिन वे सिर्फ़ ये काम कर पाएंगी:

  • बिलिंग के विकल्प: पेमेंट करना, टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ डाउनलोड करना, पेमेंट का तरीका जोड़ना
  • खाता सेटिंग: खाता बंद करना और रिफ़ंड का दावा करना
  • अपील और पुष्टि करना: निलंबन के ख़िलाफ़ अपील करना, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करना
  • सुरक्षा की सेटिंग: Google Ads खाते में सुरक्षा की सेटिंग अपडेट करना
  • अपने Google Ads खाते के किसी भी पेज पर जाना
  • अपने Google खाते में मौजूद जानकारी पढ़ना और उससे जुड़ी रिपोर्ट डाउनलोड करना

निलंबित किए गए खातों में अन्य कोई भी काम नहीं किया जा सकेगा.

यह अपडेट सिर्फ़ निलंबित किए गए Google Ads खातों पर लागू होता है. इससे ऐक्टिव खातों को इस्तेमाल करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा. खाते के निलंबन के बारे में ज़्यादा जानें.

(13 मई, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5520569017273228968
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false