स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति में अपडेट (जून 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अपडेट: नीति को लागू करने में हो रही समस्याओं की वजह से, Google इस अपडेट पर फ़िलहाल रोक लगा रहा है. इस रोक को हटाए जाने की कोई समयसीमा तय नहीं की गई है. आपको हुई असुविधा के लिए हम माफ़ी चाहते हैं.

Google, जून 2024 में स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति में अपडेट करेगा. इसके बाद, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों में दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं के नाम दिखा सकेंगी, लेकिन इन्हें बेचने या इनके प्रचार की अनुमति नहीं होगी. उदाहरण के लिए, इस अपडेट के बाद विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के पास नया सर्टिफ़िकेशन होना चाहिए. इसके बाद, वे दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के मकसद से, सार्वजनिक नीति के समाधानों पर चर्चा कर सकती हैं.

दर्द खत्म करने की वे ओपिओइड दवाएं जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं

Google, दर्द खत्म करने वाली उन ओपिओइड दवाओं का प्रचार करने या बेचने की अनुमति नहीं देता जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं. इसमें, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली वे दवाएं शामिल नहीं हैं जो ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं और जिनके बारे में इस पेज पर बताया गया है. ये ऐसी दवाएं हैं जो ओपिओइड से होने वाली समस्या के मेडिकेशन-असिस्टेड ट्रीटमेंट (एमएटी) के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

Google, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है जो अपने विज्ञापनों में और लैंडिंग पेजों पर, दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं के नाम दिखाना चाहती हैं. हालांकि, इन्हें दिखाने का मकसद बिक्री या प्रचार नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के पास सर्टिफ़िकेशन है, तो वे दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के मकसद से, सार्वजनिक नीति के समाधानों पर चर्चा कर सकती हैं. सर्टिफ़िकेशन नहीं होने पर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने विज्ञापनों में या कहीं पर भी, दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं के नाम दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, सर्टिफ़िकेशन के लिए यहां आवेदन कर सकती हैं.

इस सर्टिफ़िकेशन के गलत इस्तेमाल को लेकर हम काफ़ी सख्त हैं और इसे गंभीर उल्लंघन मानते हैं. विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी या साइट ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई स्रोतों से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपका विज्ञापन, वेबसाइट, खाते, और तीसरे पक्ष के स्रोत शामिल हो सकते हैं. अगर हमें पता चलता है कि विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति या कंपनी इस सर्टिफ़िकेशन का गलत इस्तेमाल करके, दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं को बेचने या उनका प्रचार करने के मकसद से विज्ञापन दिखा रही है, तो हम चेतावनी दिए बिना ही उसके Google Ads खातों को बंद कर देंगे. इसके बाद, उसे फिर कभी हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें. साथ ही, हमें यह भी बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप समय निकालें और ईमानदारी से सारी बात बताएं. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

(12 जून, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू