Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
मार्च 2024 में, Google Ads गलत तरीके से पेश करने के ख़िलाफ़ बनी नीति में मौजूद कारोबार के अमान्य तरीके सेक्शन को अपडेट करेगा. इसके तहत, किसी जानी-मानी हस्ती, ब्रैंड या संगठन की झूठी पहचान के ज़रिए, उनके साथ अपना संबंध बताकर या उनका समर्थन करके उपयोगकर्ताओं से पैसे लेना या जानकारी हासिल करना शामिल किया जाएगा. फ़्रांस से बाहर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, हम इस नीति को मार्च 2024 में लागू करना शुरू करेंगे. फ़्रांस में विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, हम इस नीति को अप्रैल 2024 में लागू करना शुरू करेंगे.
हम इस नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर आपको फिर से विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
कृपया इस नीति को पढ़ें और देखें कि आपका कोई विज्ञापन इसके दायरे में तो नहीं आता. अगर ऐसा है, तो उस विज्ञापन को अपने इलाके में नीति के लागू होने की तारीख से पहले हटा लें.
(15 फ़रवरी, 2024 की पोस्ट)