Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
कॉन्टेंट को गलत तरीके से पेश न किया जाए, इसके लिए हम 21 नवंबर, 2023 को Google Ads की नीति में अपडेट करने जा रहे हैं. इसके तहत, गुमराह करने के इरादे से कॉन्टेंट दिखाने से जुड़ी नीति में अपडेट किया जाएगा. इस अपडेट के बाद, किसी प्रॉडक्ट या सेवा के उन विज्ञापनों को हटा दिया जाएगा जिनमें ज़रूरी शर्तों का पालन नहीं किया गया है. इस तारीख तक, ज़रूरी शर्तें पूरी न करने की वजह से विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट या सेवाएं मुहैया न करा पाने वाले कारोबारों पर, कारोबार के अमान्य तरीकों से जुड़ी नीति को लागू कर दिया जाएगा.
हम कारोबार के अमान्य तरीकों से जुड़ी नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर आपको फिर से विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें. साथ ही, हमें यह भी बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि हमसे कोई गड़बड़ी हुई है.
(सितंबर 2023 की पोस्ट)