खाते के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील की प्रक्रिया से जुड़ा अपडेट (सितंबर 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के खाते निलंबित किए गए हैं उनमें से कुछ को निलंबन के ख़िलाफ़ अपील करने से पहले, अक्टूबर 2023 में अपनी पहचान की पुष्टि करवानी होगी. ये खाते, Google Ads की नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से निलंबित किए गए हैं. विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करती हैं उन्हें पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने की ज़रूरत नहीं है. उनके पास, खाते के निलंबन के ख़िलाफ़ सीधे अपील करने का विकल्प होगा. हम इस प्रक्रिया के अपडेट को 10 अक्टूबर, 2023 को रोल आउट कर देंगे. इसे पूरी तरह लागू होने में करीब चार हफ़्ते लगेंगे.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, खाते के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील की प्रक्रिया से पहले अपनी पहचान की पुष्टि के लिए, यह जानकारी देनी पड़ सकती है:

  • अगर विज्ञापन देने वाला कोई संगठन है, तो उसे D-U-N-S नंबर देना होगा
  • अगर विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति है, तो उसे अमेरिका का सोशल सिक्योरिटी नंबर या फ़ोन नंबर देना होगा

(11 सितंबर, 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6568815644476453661
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false