क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट की नीति में अपडेट (अगस्त 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, सितंबर 2023 में क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट की नीति को अपडेट करेगा. इसके तहत, ब्लॉकचेन पर आधारित उन गेम के विज्ञापनों के लिए दायरे और ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी जाएगी जिनमें एनएफ़टी की सुविधा उपलब्ध है.

अगर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, एनएफ़टी की सुविधा वाले ऐसे गेम के विज्ञापन दिखाती हैं जिनमें जुए के कॉन्टेंट का प्रमोशन न किया गया हो, तो उन्हें 15 सितंबर, 2023 से उन प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिल जाएगी. हालांकि, इसके लिए इन शर्तों का पालन करना ज़रूरी है.

हां, पुष्टि हो गई ब्लॉकचेन पर आधारित ऐसे गेम का प्रमोशन जिनमें एनएफ़टी की सुविधा उपलब्ध है.

उदाहरण: एनएफ़टी की सुविधा वाले जिन गेम में खिलाड़ी इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं उनमें बेहतर अनुभव पाने या गेम को बेहतर बनाने के लिए, एनएफ़टी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे: खिलाड़ियों के किरदार के लिए वर्चुअल कपड़े, हथियार या बेहतर पॉइंट वाले कवच.

एनएफ़टी की सुविधा वाले गेम में इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे गेम का प्रमोशन जिनमें खिलाड़ियों को असल दुनिया की किसी भी चीज़ (इनमें अन्य एनएफ़टी भी शामिल हैं) को जीतने के लिए, एनएफ़टी को दांव पर लगाने या उनकी सट्टेबाजी करने की सुविधा मिलती हो.

उदाहरण: ऐसे गेम जिनमें खिलाड़ियों को क्रिप्टो करंसी जैसे फ़ंजिबल टोकन के बदले में एनएफ़टी को दांव पर लगाने की अनुमति मिलती है. इसमें और भी तरह के गेम शामिल हो सकते हैं.

X का लाल निशान इनाम में एनएफ़टी देने वाले सोशल कसीनो गेम का प्रमोशन.

उदाहरण: सिम्युलेटेड कसीनो में जुए वाले ऐसे गेम जिनमें एनएफ़टी जीते जा सकते हैं. जैसे: पोकर, स्लॉट्स या रूलेट. इसमें और भी तरह के गेम शामिल हो सकते हैं.

X का लाल निशान "असली पैसों के इनाम वाला जुआ" के डेस्टिनेशन का प्रमोशन. इसमें गेम के डेस्टिनेशन पर दिखने वाले, जुए से जुड़े विज्ञापन शामिल हैं.

अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, जुए से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट के विज्ञापन दिखाने हैं जिसमें एनएफ़टी की जानकारी दी गई हो, तो उन्हें जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति का पालन करना होगा. साथ ही, उनके पास इसके लिए ज़रूरी Google Ads सर्टिफ़िकेट भी होना चाहिए. सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने का तरीका जानें.

आपको याद दिला दें कि विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों को उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां उन्होंने अपने विज्ञापन टारेगट किए हैं. यह नीति, दुनिया भर में उन सभी खातों पर लागू होगी जिनसे इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी लेख पढ़ें.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.

(अगस्त 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू