प्रतिबंधित विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं की नीति में अपडेट (सितंबर 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google ने पहले सूचना दी थी कि प्रतिबंधित विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं की नीति को अपडेट किया जाएगा. ऐसा क्लिक ट्रैकर की सेवाओं के इस्तेमाल से जुड़ी एक नई शर्त को शामिल करने के लिए किया जा रहा है. सूचना में हमने बताया था कि 28 अगस्त से शुरू होने वाले हफ़्ते से, ट्रैकिंग टेंप्लेट सुविधा में पहली बार क्लिक ट्रैकर इस्तेमाल करने वाले, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के खातों को सिर्फ़ सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर इस्तेमाल करने की अनुमति होगी. ऐसा न करने पर, उनके विज्ञापनों को अस्वीकार किया जा सकता है. अब इस नीति को लागू करने की तारीख को बढ़ाकर 11 सितंबर, 2023 कर दिया गया है. हम 11 सितंबर, 2023 से अपडेट की गई इस नीति के लागू करना शुरू करेंगे. करीब चार हफ़्तों में यह नीति पूरी तरह लागू हो जाएगी. हालांकि, 11 सितंबर के पहले से तीसरे पक्ष के क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करने वाले लोग या कंपनियां कुछ समय तक, बिना किसी प्रतिबंध के ट्रैकिंग टेंप्लेट की सुविधा का इस्तेमाल जारी रख सकेंगी.

(अगस्त 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10736678826569243603
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false