राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति में अपडेट (सितंबर 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

हम नवंबर 2023 के मध्य में, राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति को अपडेट करेंगे. इस अपडेट के बाद, चुनावी विज्ञापनों में सिंथेटिक कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों या कंपनियों को अपने विज्ञापनों में साफ़ तौर पर यह जानकारी ज़ाहिर करना होगा कि इस कॉन्टेंट में बताई गई घटनाएं या दिख रहे लोग वास्तविक नहीं, बल्कि एआई की मदद से जनरेट किए गए हैं. यह अपडेट, उन इलाकों में मौजूद चुनावी विज्ञापन दिखाने वालों के लिए है जहां पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी है. यह जानकारी साफ़-साफ़ दिखनी चाहिए और ऐसी जगह पर होनी चाहिए कि उपयोगकर्ताओं को आसानी से दिखे. इमेज, वीडियो, और ऑडियो कॉन्टेंट पर यह नीति लागू होगी.

हालांकि, यह शर्त उन विज्ञापनों पर लागू नहीं होगी जिनमें एआई की मदद से जनरेट किए गए सिंथेटिक कॉन्टेंट की वजह से, कॉन्टेंट की मुख्य बातों और उसमें किए गए दावों पर कोई असर न पड़ता हो. इसमें ये बदलाव शामिल हो सकते हैं: एडिटिंग की तकनीकें, जैसे कि इमेज का साइज़ बदलना, उसे काटना, रंग या चमक बैलंस करना (उदाहरण के लिए, “रेड आई” हटाना) या बैकग्राउंड में इस तरह का बदलाव करना जिसे देखकर ऐसा लगे कि ये असली घटनाओं को दिखाने वाली महज़ एक इमेज है.

इस तरह के विज्ञापन के कॉन्टेंट में जानकारी साफ़-साफ़ ज़ाहिर करनी होगी. हालांकि, इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं:

  • सिंथेटिक कॉन्टेंट वाला विज्ञापन, जिसमें किसी व्यक्ति को कुछ ऐसा कहते या करते दिखाया गया है जो वास्तविक नहीं है
  • सिंथेटिक कॉन्टेंट वाला विज्ञापन, जिसमें रीयल घटना के फ़ुटेज में बदलाव किया गया है या कुछ ऐसा दिखाया गया है जो घटना के दौरान हुआ ही नहीं

(सितंबर 2023 की पोस्ट) 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5198464204620992368
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false