अपडेट: विज्ञापन पारदर्शिता की नई नीति (जून 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google जुलाई 2023 में, विज्ञापन पारदर्शिता की नई नीति लागू करेगा. उपयोगकर्ताओं को इसके तहत, विज्ञापन देने वाली इकाइयों की कुछ जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. यह Google Ads के पारदर्शिता केंद्र और "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी में उपलब्ध होगी. साथ ही, Google यह भी बताएगा कि इस जानकारी को कैसे ऐक्सेस किया जा सकता है.

Google Ads के पारदर्शिता केंद्र और "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी में Google, विज्ञापन देने वाली इकाइयों की यह जानकारी उपलब्ध कराएगा: विज्ञापन देने वाली इकाइयों के नाम, जगह, और किसी समयावधि में दिखाए गए उनके विज्ञापन वगैरह. ऐसा Google Search और YouTube जैसे Google प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन देने वाली सभी इकाइयों के लिए किया जाएगा. इसमें विज्ञापन देने वाली वे इकाइयां भी शामिल हैं जिन्होंने Advertiser verification program के तहत अब तक पुष्टि नहीं की है.

लागू कानूनों का पालन करने के लिए, विज्ञापन देने वाली इकाइयों और विज्ञापन कैंपेन के बारे में Google कुछ अतिरिक्त जानकारी भी उपलब्ध करा सकता है. यह जानकारी अलग-अलग देशों के हिसाब से तय होगी. इसमें यह जानकारी शामिल है:

  • ऑडियंस को टारगेट करने के लिए इस्तेमाल की गई जानकारी, हर विज्ञापन को देखने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या, और विज्ञापन किस बारे में है.
  • Google इस जानकारी को Google Ads के पारदर्शिता केंद्र में उपलब्ध कराएगा. इसे सार्वजनिक एपीआई के ज़रिए भी ऐक्सेस किया जा सकेगा.

इस बारे में ज़्यादा जानकारी नीति में दी जाएगी.

(8 जून, 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू