Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की 'कारोबार की जानकारी' फ़ॉर्मैट से जुड़ी नई नीति 14 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च की जाएगी. 'कारोबार की जानकारी' की नई नीति के तहत, विज्ञापन देने वाले अपने मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए, उनमें कारोबार का नाम और लोगो जैसी एसेट जोड़ सकते हैं. 'कारोबार की जानकारी' के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं. हम अक्टूबर से इस नीति के अपडेट को लागू करना शुरू करेंगे. करीब चार हफ़्तों में यह अपडेट पूरी तरह लागू हो जाएगा.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, विज्ञापन देने वाले के कारोबार की जानकारी को दिखाना बंद किया जा सकता है. यह कार्रवाई कोई सूचना दिए बिना की जा सकती है.
(अक्टूबर 2022 की पोस्ट)