यूनाइटेड किंगडम के लिए, वित्तीय सेवाओं की नीति में अपडेट (दिसंबर 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: इस बदलाव लॉग में 22 नवंबर, 2022 को सुधार किया गया है, ताकि उसमें सही-सही बताया जा सके कि दिवालिया मामले देखने वाले प्रोफ़ेशनल पर क्या असर पड़ेगा.

यूनाइटेड किंगडम के लिए Google Ads की, वित्तीय सेवाओं की नीति को 6 दिसंबर, 2022 को अपडेट किया जाएगा. 

अपडेट के तहत, इस नीति में दो तरह के बदलाव होंगे. इनका मकसद, वित्तीय सेवाओं से जुड़े विज्ञापनों के लिए एक बेहतर माहौल बनाना है. 

क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं

सबसे पहले, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं को यूनाइटेड किंगडम के लिए वित्तीय सेवाओं की नीति के दायरे में लाया जाएगा. इससे यूके में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने वालों को, यूके में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पुष्टि करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस बदलाव के बाद, यूके में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, दिवालिया मामले देखने वाले प्रोफ़ेशनल को, मान्यता वाली प्रोफ़ेशनल फ़र्म के कानून पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

छूट मिली हुई प्रोफ़ेशनल फ़र्म और मान्यता वाले निवेश एक्सचेंज

इसके साथ ही, यूनाइटेड किंगडम के लिए Google Ads की, वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पुष्टि की शर्तें अपडेट की जाएंगी. इससे, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों को यूके एफ़सीए के तहत मंज़ूरी पाने के लिए पुष्टि की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी जो यूके फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी के फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ रजिस्टर में, ‘छूट मिली हुई प्रोफ़ेशनल फ़र्म’ और मान्यता वाले निवेश एक्सचेंज के तौर पर शामिल हैं. छूट मिली हुई प्रोफ़ेशनल फ़र्म और मान्यता वाले निवेश एक्सचेंज, पुष्टि की इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वे यूके में वित्तीय सेवाओं से जुड़े विज्ञापन दिखा सकते हैं.

एफ़सीए से मंज़ूरी पा चुकी फ़र्म के लिए, अपडेट की गई पुष्टि की ज़रूरी शर्तें:

यूके एफ़सीए की, पुष्टि की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए, विज्ञापन देने वाली जो कंपनियां रेगुलेट की गई वित्तीय सेवाओं को प्रमोट करती हैं (1) उनके पास यूके फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (यूके एफ़सीए) की मंज़ूरी होनी चाहिए या उन्हें यूके एफ़सीए के फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ रजिस्टर में, छूट मिली हुई प्रोफ़ेशनल फ़र्म या मान्यता वाले निवेश एक्सचेंज के तौर पर शामिल होना ज़रूरी है और (2) उन्हें पहचान की पुष्टि करने से जुड़े, Google के प्रोग्राम को पूरा करना होगा.

 

कृपया नीति में होने जा रहे इस अपडेट के बारे में पढ़ें और देखें कि आपका कोई विज्ञापन इसके दायरे में आता है या नहीं. अगर हां, तो पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करें या अपडेट लागू होने से पहले, ऐसे विज्ञापनों को हटा दें. 

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने से कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित किए गए खातों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

नीति से जुड़ा यह अपडेट 16 जनवरी, 2023 को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा.

 

(5 अक्टूबर, 2022 की पोस्ट)


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू