Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की अस्वीकार्य व्यावसायिक व्यवहार संबंधी नीति मई के मध्य तक परिवर्तित होगी. हम अस्वीकार्य व्यावसायिक व्यवहारों और गैरकानूनी उत्पादों तथा सेवाओं संबंधी हमारी नीतियों को सरल बना रहे हैं. हम "गैरकानूनी उत्पाद और सेवाएं" नीति का नाम बदलकर, इसे एक ऐसा नाम देंगे जो नीति के तहत वर्णित विषय का अधिक सटीकता से वर्णन करे. यह परिवर्तन सभी देशों को प्रभावित करेगा. हमने हमारे उपयोगकर्ताओं और विज्ञापनदाताओं के लिए नीति संबंधी क्षेत्रों को स्पष्ट करने हेतु अपनी नीतियों को सुव्यवस्थित करने के लिए यह निर्णय लिया है. अपडेट लागू होने के पश्चात, इन परिवर्तनों को दर्शाने हेतु नीति विवरण अपडेट किया जाएगा.
(3 मई, 2011 को पोस्ट किया गया)