ब्राज़ील, भारत, और पुर्तगाल में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि से जुड़ी जानकारी (अक्टूबर 2022)

 

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, नई ज़रूरी शर्तों के तहत पुष्टि करने की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है

Google ने पहले एलान किया था कि फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी नीति को अपडेट किया जाएगा. इसके तहत ब्राज़ील, भारत, और पुर्तगाल में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन देने वालों को नई ज़रूरी शर्तों के तहत पुष्टि करनी होगी. उस एलान में हमने बताया था कि अगर 17 अक्टूबर, 2022 तक विज्ञापन देने वालों ने नई शर्तों के तहत पुष्टि की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो वे इन देशों में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन नहीं दिखा सकेंगे. अब इस नीति को लागू करने की तारीख को बढ़ाकर 24 जनवरी, 2023 कर दिया गया है.  यह नीति 24 जनवरी, 2023 से लागू हो जाएगी. इसे पूरी तरह लागू होने में चार हफ़्तों का समय लग सकता है. 

इस नीति के तहत 24 जनवरी, 2023 से, विज्ञापन देने वाले जिन लोगों ने नई शर्तों के तहत पुष्टि नहीं की है वे इन देशों में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन नहीं दिखा सकेंगे.

Google 24 जनवरी, 2023 से इस नीति को लागू करना शुरू कर देगा. इसके बाद, ब्राज़ील, भारत या पुर्तगाल में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को दो चरणों में पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. (1) शर्तों का पालन कराने में Google की मदद करने वाली बाहरी पार्टनर कंपनी, G2 से तीसरे पक्ष से होने वाली पुष्टि करानी होगी. (2) वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, Google से पुष्टि के लिए आवेदन करना होगा.  G2, विज्ञापन देने वालों से कई ऐसी जानकारी मांगेगा जो तीसरे पक्ष से होने वाली पुष्टि की प्रक्रिया के तहत ज़रूरी है. जैसे, वे किस तरह की वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, उनके पास वे सेवाएं उपलब्ध कराने का लाइसेंस है या नहीं, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर वगैरह. पुष्टि की प्रक्रिया के तहत, विज्ञापन देने वालों को वित्तीय सेवाओं के संबंधित रेगुलेटर से सीधे मिला लाइसेंस या इस तरह की ज़रूरी शर्तों से छूट मिलने का दस्तावेज़ दिखाना होगा. G2 से पुष्टि हो जाने के बाद, विज्ञापन देने वालों को वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, Google से पुष्टि के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए, उन्हें उस यूनीक कोड का इस्तेमाल करना होगा जो G2 से तीसरे पक्ष की पुष्टि के बाद मिला है. शर्तों का पालन कराने में मदद करने वाली हमारी पार्टनर कंपनी G2, 16 अगस्त, 2022 से वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि से जुड़े आवेदनों को प्रोसेस करना शुरू कर चुकी है.  

वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि की नई ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने और पुष्टि की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, कृपया यहां दिए गए लिंक पर जाएं. 

कृपया नीति से जुड़े इस अपडेट को पढ़ें और देखें कि वित्तीय प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़ा आपका कोई विज्ञापन इसके दायरे में आता है या नहीं. अगर हां, तो वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करें या यह बदलाव लागू होने से पहले, ऐसे विज्ञापनों को हटा दें. 

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने से कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित किए गए खातों के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

 

(3 अक्टूबर, 2022 की पोस्ट)


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8196181873579379882
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false