राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति में अपडेट (सितंबर 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google 1 सितंबर, 2022 को, राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति के सेक्शन 'ब्राज़ील के चुनावी विज्ञापन' को अपडेट कर देगा.

फ़िलहाल, ब्राज़ील का चुनावी विज्ञापन उसे माना जाता है जिसमें नीचे दी गई किसी भी जानकारी को दिखाया जाए:

  • फ़ेडरल: कोई राजनैतिक दल, चुना गया मौजूदा पदाधिकारी या राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, फ़ेडरल सीनेट या चैंबर ऑफ़ डेप्युटीज़ का उम्मीदवार.

सितंबर 2022 से, ब्राज़ील का चुनावी विज्ञापन उसे माना जाएगा जिसमें नीचे दी गई किसी भी जानकारी को दिखाया जाए:

  • फ़ेडरल: कोई राजनैतिक दल, गठबंधन, फ़ेडरेशन, चुना गया मौजूदा पदाधिकारी या फिर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, फ़ेडरल सीनेट या चैंबर ऑफ़ डेप्युटीज़ का उम्मीदवार.
  • राज्य: कोई राजनैतिक दल, गठबंधन, फ़ेडरेशन, चुना गया मौजूदा पदाधिकारी या राज्यपाल, उपराज्यपाल, राज्य की विधान सभा, फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट का लेजिस्लेटिव चैंबर. 

ब्राज़ील के चुनावी विज्ञापन दिखाने वाली सभी कंपनियों की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है. ब्राज़ील के चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, पुष्टि की प्रक्रिया 29 जुलाई, 2021 से ही शुरू हो चुकी है. ब्राज़ील के चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापनों की पुष्टि करनी होगी. ब्राज़ील के चुनावी विज्ञापनों को ब्राज़ील के बाहर दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापनों या विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करनी होगी. यह पुष्टि उस इलाके के लिए है जहां विज्ञापन देने वाला रहता है. अगर विज्ञापन देने वाले की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, तो उन्हें कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. 

(अगस्त 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3903247152231804517
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false