फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति में अपडेट (जुलाई 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, जुलाई 2022 में फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति अपडेट करेगा. इसके तहत, क्रिप्टो करंसी से जुड़े कारोबार और सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जाने के लिए, इसके दायरे और ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी जाएगी. 

क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट सेवाओं के लिए, विज्ञापन देने वाले लोग 7 जुलाई, 2022 से फ़्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, और फ़िलिपींस में इनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकेंगे. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वे यहां बताई गई शर्तों को पूरा करते हों और उन्हें Google से सर्टिफ़िकेट मिला हो. संयुक्त अरब अमीरात, हॉन्ग कॉन्ग, और थाईलैंड में भी, क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज से जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने वालों के लिए यह ज़रूरी है कि वे यहां बताई गई शर्तों को पूरा करते हों और उन्हें Google से सर्टिफ़िकेट मिला हो. इसके बाद ही, वे इन विज्ञापनों को दिखा पाएंगे. Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को यहां दी गई शर्तों को पूरा करना होगा. जिन देशों में विज्ञापन दिखाए जाने हैं उनके हिसाब से शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं:

फ़्रांस (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट)

  • विज्ञापन देने वाले, एएमएफ़ (Autorité des Marchés Financiers) में डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर (डीएएसपी) के तौर पर रजिस्टर होने चाहिए. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

जर्मनी (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट)

  • विज्ञापन में दिखाए गए कॉन्टेंट के लिए, विज्ञापन देने वालों के पास ज़रूरी लाइसेंस होना चाहिए. उदाहरण के लिए, फ़ाइनेंशियल ब्रोकरिंग सर्विसेज़ का लाइसेंस, मल्टीलेटरल ट्रेडिंग फ़ैसिलिटी का लाइसेंस, और/या BaFin (Bundesanstalt für Finanzdienstleistungsaufsicht) का क्रिप्टो कस्टडी बिज़नेस लाइसेंस. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

फ़िलिपींस (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट)

  • मनी सर्विसेज़ बिज़नेस के तौर पर काम करने के लिए, विज्ञापन देने वालों के पास फ़िलिपीन सेंट्रल बैंक (बीएसपी) का सर्टिफ़िकेट होना चाहिए. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

दक्षिण कोरिया (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट)

  • विज्ञापन देने वालों को, कोरिया फ़ाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (KoFIU) के कमिश्नर को वर्चुअल एसेट सर्विस प्रोवाइडर (वीएएसपी) रिपोर्ट देनी होगी. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

संयुक्त अरब अमीरात (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज)

  • मल्टीलेटरल ट्रेडिंग फ़ैसिलिटी वाले बिज़नेस के तौर पर काम करने के लिए, विज्ञापन देने वालों के पास फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ रेगुलेटरी अथॉरिटी (एफ़एसआरए) का लाइसेंस होना चाहिए. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

हॉन्ग कॉन्ग (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज)

  • विज्ञापन देने वालों को लाइसेंस की प्रोसेस के लिए "ऑप्ट-इन" करना होगा. साथ ही, हॉन्ग कॉन्ग के सिक्योरिटीज़ ऐंड फ़्यूचर्स कमीशन (एसएफ़सी) से टाइप 1 (सिक्योरिटी से जुड़े काम करने के लिए) और टाइप 7 (ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सर्विसेज़ देने के लिए) लाइसेंस लेना होगा. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

थाईलैंड (क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज)

  • विज्ञापन देने वालों को थाईलैंड के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से, डिजिटल एसेट बिज़नेस लाइसेंस लेना होगा. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना भी ज़रूरी है.

आपको याद दिला दें कि विज्ञापन देने वाले लोगों को, उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां वे अपने विज्ञापन दिखाते हैं. यह नीति, दुनिया भर में मौजूद उन सभी खातों पर लागू होगी जिनसे इन फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देखें.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी.

 

(मई 2022 की पोस्ट)


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7349503965949779826
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false