विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की नीति में बदलाव (जनवरी 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, जनवरी 2022 से विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की नीति में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत Google, अब अमेरिका में चुनावी विज्ञापन की पुष्टि के लिए, पहचान की पुष्टि वाले W9 फ़ॉर्म को स्वीकार नहीं करेगा.

इसके बजाय, संगठन की पहचान की पुष्टि करने के लिए, Google इन फ़ॉर्म को स्वीकार करेगा:

  • कोई भी ऐसा दस्तावेज़, नोटिस या पत्र जिसमें संगठन का नाम हो और जिसे आईआरएस ने जारी किया हो या जिस पर आईआरएस का स्टैंप लगा हो;
  • आईआरएस को सबमिट किए गए फ़ॉर्म, जैसे कि 8871 या 990 (अगर आईआरएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हों);
  • कारोबार के इनकॉर्पोरेशन का सर्टिफ़िकेट;
  • संगठन की सबसे नई एसईसी फ़ाइलिंग;
  • पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट, जिन पर संगठन का EIN दिया गया हो;
  • Experian, Equifax, TransUnion या Dun & Bradstreet से मिली कारोबार की क्रेडिट रिपोर्ट.

हम, नीति में किए गए इस बदलाव को 24 जनवरी से लागू करेंगे. जिन खातों से, 24 जनवरी से पहले दस्तावेज़ जमा करके विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की प्रोसेस शुरू की गई है उनके लिए, नया दस्तावेज़ जमा नहीं करना होगा.

(2 दिसंबर, 2021 को पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू