फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति में अपडेट (दिसंबर 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, दिसंबर 2021 में फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति अपडेट करेगा. इसके तहत, आभासी मुद्रा से जुड़े कारोबार और सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जाने के लिए, दायरे और ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी जाएगी. 

आभासी मुद्रा एक्सचेंज और वॉलेट सेवाओं के लिए विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, 15 दिसंबर, 2021 से इज़रायल और जापान में इनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकेंगी. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वे यहां बताई गई शर्तों को पूरी करते हों और उन्हें Google से सर्टिफ़िकेट मिला हो. कनाडा में भी, आभासी मुद्रा एक्सचेंज से जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने वालों के लिए यह ज़रूरी है कि वे यहां बताई गई शर्तों को पूरा करते हों और उन्हें Google से सर्टिफ़िकेट मिला हो. इसके बाद ही, वे इन विज्ञापनों को दिखा पाएंगे. Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को यहां दी गई शर्तों को पूरा करना होगा. जिन देशों में विज्ञापन दिखाए जाने हैं, उनके हिसाब से शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं:

  • इज़रायल (आभासी मुद्रा एक्सचेंज और वॉलेट)
    • विज्ञापन देने वाले को (a) CMISA (רשות שוק ההון, ביטוח וחיסכון) से लाइसेंस मिला हो. यह लाइसेंस उसे वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर दिया गया हो या (b) उसके पास बैंक ऑफ़ इज़रायल (בנק ישראל) से मिला लाइसेंस हो, जो उसे बैंकिंग कॉर्पोरेशन के तौर पर दिया गया हो. दूसरी सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को भी पूरा करना ज़रूरी है 
  • कनाडा (आभासी मुद्रा एक्सचेंज)
    • विज्ञापन देने वाले का नाम FINTRAC (CANAFE) में, मनी ट्रांसफ़र या एक्सचेंज की सुविधा से जुड़े कारोबार के तौर पर रजिस्टर किया गया हो. साथ ही, संबंधित प्रोविंशियल सिक्योरिटीज़ अथॉरिटी के पास उनका रजिस्ट्रेशन एक इन्वेस्टमेंट डीलर या मार्केटप्लेस के तौर पर होना चाहिए. दूसरी सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को भी पूरा करना ज़रूरी है 
  • जापान (आभासी मुद्रा एक्सचेंज और वॉलेट)
    • विज्ञापन देने वाले का नाम, जापान में वित्तीय सेवाओं को रेगुलेट करने वाली एजेंसी (金融庁) के साथ रजिस्टर किया गया हो. यह रजिस्ट्रेशन, क्रिप्टो एसेट एक्सचेंज की सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर किया गया हो. सभी स्थानीय कानूनी ज़रूरतों को भी पूरा करना ज़रूरी है.

इनकी अनुमति नहीं है:

इनीशियल कॉइन ऑफ़रिंग और DeFi ट्रेडिंग प्रोटोकॉल के विज्ञापन दिखाना मना है. साथ ही, आभासी मुद्राओं या इनसे जुड़े प्रॉडक्ट का कारोबार करने या उन्हें खरीदने या बेचने पर भी रोक है

  • उदाहरण: आईसीओ की ऐडवांस बुकिंग या पब्लिक ऑफ़रिंग, आभासी मुद्रा के तौर पर मिलने वाले क़र्ज़, इनीशियल DEX ऑफ़रिंग, टोकन लिक्विडिटी पूल, होस्ट न किए गए सॉफ़्टवेयर वॉलेट, कानून के दायरे में न आने वाले DApps. इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं

ऐसे विज्ञापन डेस्टिनेशन जो आभासी मुद्रा या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट जारी करने वालों को एक साथ दिखाते हैं या उनकी तुलना करते हैं

  • उदाहरण: आभासी मुद्रा के व्यापार से जुड़े सिग्नल, आभासी मुद्रा में निवेश करने के बारे में सलाह, इससे जुड़ा कॉन्टेंट या ब्रोकर की समीक्षाएं दिखाने वाले एग्रीगेटर या सहयोगी (अफ़िलिएट) साइटें. इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं

आपको याद दिला दें कि विज्ञापन देने वाले लोगों को, उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां वे अपने विज्ञापन दिखाते हैं. यह नीति, दुनिया भर में मौजूद उन सभी खातों पर लागू होगी जिनसे इन फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देखें.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. इसके लिए, पहले आपको एक चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.

(अक्टूबर 2021 की पोस्ट)


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2232198474129751440
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false