Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने से जुड़ी नीति में बदलाव करने जा रहा है. यह बदलाव 25 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा. इसके तहत, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि होने के बाद, उनके Google Ads खातों और विज्ञापन कैंपेन की जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हो जाएगी. इस जानकारी में ये बातें शामिल हो सकती हैं:
- विज्ञापन देने वाले के नाम से जुड़े बदलाव का इतिहास
- विज्ञापन के क्रिएटिव
- कानून या नीति से जुड़ी वजहों से हटाए गए विज्ञापन या निलंबित किए गए खाते
- कारोबार के संपर्क की जानकारी
- विज्ञापन दिखाने से जुड़ी तारीख और जगहें
विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानें
(सितंबर 2021 की पोस्ट)