फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति में अपडेट (जून 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, अगस्त 2021 में फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति अपडेट करेगा. इसके तहत, आभासी मुद्रा से जुड़े कारोबार और सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति के लिए, दायरे और ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी जाएगी. 

नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करने और Google से सर्टिफ़ाइड होने पर, अमेरिका में आभासी मुद्रा एक्सचेंज और वॉलेट की पेशकश कर रहे विज्ञापन देने वाले लोग, 3 अगस्त से इनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकते हैं. Google से सर्टिफ़ाइड होने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • इसके साथ रजिस्टर्ड हों
    • (a) मनी सर्विसेज़ बिज़नेस (मुद्रा के लेन-देन या मुद्रा विनियम का कारोबार) के तौर पर FinCEN के साथ और कम से कम एक राज्य में, पैसे का लेन-देन करने वाली कंपनी के तौर पर; या 
    • (b) किसी संघीय या सरकारी बैंक की इकाई के तौर पर. 
  • राज्य या संघीय लेवल पर, स्थानीय कानूनी ज़रूरतों के साथ-साथ संबंधित कानूनी नीतियों का पालन करते हों.
  • यह पक्का करना कि उनके विज्ञापन और लैंडिंग पेज, Google Ads की सभी नीतियों के मुताबिक हों

पहले जारी किए गए सभी आभासी मुद्रा एक्सचेंज सर्टिफ़िकेशन 3 अगस्त, 2021 को निरस्त कर दिए जाएंगे.  नया आभासी मुद्रा एक्सचेंज और वॉलेट सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों को ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म प्रकाशित होने के बाद Google से अनुरोध करना होगा. ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म 8 जुलाई, 2021 को प्रकाशित होगा.

इनकी अनुमति नहीं है:

 इनीशियल कॉइन ऑफ़रिंग, DeFi ट्रेडिंग प्रोटोकॉल या खरीदारी और बिक्री को बढ़ावा देने या आभासी मुद्रा या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट के व्यापार के विज्ञापन

  • उदाहरण (यह पूरी सूची नहीं है): आईसीओ की ऐडवांस बुकिंग या पब्लिक ऑफ़रिंग, आभासी मुद्रा के तौर पर मिलने वाले क़र्ज़, इनीशियल DEX ऑफ़रिंग, टोकन लिक्विडिटी पूल, मशहूर हस्तियों के ज़रिए आभासी मुद्रा का प्रचार, होस्ट न किए गए वॉलेट, कानून के दायरे में न आने वाले DApps

 ऐसे विज्ञापन डेस्टिनेशन जो आभासी मुद्रा या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को जारी करने वालों को एक साथ दिखाते हैं या उनकी तुलना करते हैं

  • उदाहरण: आभासी मुद्रा के व्यापार से जुड़े सिग्नल, आभासी मुद्रा के निवेश के बारे में सलाह, इससे जुड़ा कॉन्टेंट या ब्रोकर समीक्षाएं रखने वाले एग्रीगेटर या सहयोगी (अफ़िलिएट) साइटें

आपको याद दिला दें कि विज्ञापन देने वाले लोगों को, उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां वे अपने विज्ञापन दिखाते हैं. यह नीति, इन फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट का विज्ञापन करने वाले सभी खातों पर, दुनिया भर में लागू होगी. ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देखें.

(जून 2021 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18170700347880850935
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false