विज्ञापन नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को रोकने की नीति में अपडेट (मई 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

मई 2021 में हम विज्ञापन नेटवर्क का गलत इस्तेमाल रोकने की नीति को फिर से व्यवस्थित करेंगे, ताकि आप इसे बेहतर और आसान तरीके से समझ सकें. Google पर विज्ञापन देने वालों के लिए, नीतिगत कार्रवाइयों और इनसे जुड़े मैसेज में अपडेट की गई नीति के नाम शामिल होंगे. इन बदलावों से ऐसे कॉन्टेंट पर असर पड़ेगा जो हमारी मौजूदा नीतियों के मुताबिक प्रतिबंधित है या जिस पर पाबंदी लगी है.

क्या बदलाव हो रहे हैं:

  • "टेक्स्ट के साथ हेरा-फेरी" से जुड़ी नीति के दिशा-निर्देशों को, "इवेसिव विज्ञापन कॉन्टेंट" नाम की स्वतंत्र नीति में रखा जाएगा, जो विज्ञापन नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को रोकने की नीति की कैटगरी में है. अब तक ये दिशा-निर्देश “सिस्टम को धोखा देने वाली गतिविधियों को रोकने” की नीति के तहत आते थे.
  • इस नए "इवेसिव विज्ञापन कॉन्टेंट" नीति के विषय के तहत, विज्ञापन टेक्स्ट में गुमराह करने वाले ट्रेडमार्क शब्दों का इस्तेमाल अब डोमेन, सबडोमेन, और लोगो में नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, विज्ञापनों में न दिखने वाले ऐसे यूनिकोड वर्णों के इस्तेमाल पर भी रोक लगेगी जो विज्ञापन के कॉन्टेंट में, उपयोगकर्ता के लिए काम के नहीं हैं. इसके अलावा, नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को छिपाने के लिए, वीडियो या इमेज में फेरबदल करने की अनुमति नहीं होगी.

हम नीति के अपडेट को 4 मई, 2021 से लागू करना शुरू करेंगे.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बारे में पहले चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

(मार्च 2021 में की गई पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15897716101006887438
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false