Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google ने यूनाइटेड किंगडम के साथ ईईए (यूरोपियन इकनॉमिक एरिया) के समझौते के मुताबिक, फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति में अपडेट किया है. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो ईईए में, सिर्फ़ अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट का प्रचार करते हैं, वे 1 जनवरी, 2021 से यूनाइटेड किंगडम में विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगे.
विज्ञापन देने वाले लोगों को फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (FCA) से फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट या सेवा का प्रचार करने की अनुमति मिलने पर, उन्हें यूनाइटेड किंगडम में अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट का प्रचार करने के लिए, नए सर्टिफ़िकेट का आवेदन करना होगा. इससे, यूनाइटेड किंगडम में 1 जनवरी, 2021 के बाद, विज्ञापन देने वाले लोग अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट का प्रचार जारी रख पाएंगे. यूनाइटेड किंगडम में मौजूद विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो ईईए के तहत विज्ञापन देना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ईयू के सर्टिफ़िकेशन के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ेगा.
विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट का प्रचार करते हैं, उन्हें Google से सर्टिफ़िकेट हासिल करना होगा. इसके बाद ही वे Google Ads से विज्ञापन दिखा पाएंगे. Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- विज्ञापन देने वाले लोगों को अपने देश या उस देश की वित्तीय सेवा संस्था से लाइसेंस लेना होगा जहां की ऑडियंस को टारगेट किया जाएगा;
- उन्हें पक्का करना होगा कि उनके विज्ञापन और लैंडिंग पेज, Google Ads की सभी नीतियों के मुताबिक हों, और
- अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के लिए तय कानूनी ज़रूरतों को भी पूरा करते हों.
Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म 1 जनवरी, 2021 से उपलब्ध होगा. इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वाले सर्टिफ़िकेट पाने का अनुरोध कर सकते हैं. विज्ञापन देने वाले लोगों को उनके सर्टिफ़िकेशन को अपडेट करने के लिए हम 60 दिनों की छूट देंगे. साथ ही, 2 मार्च, 2021 की शुरुआत में नई नीति को पूरी तरह से लागू किया जाएगा.
आपको याद दिला दें कि विज्ञापन देने वालों को, उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां वे अपने विज्ञापन दिखाते हैं. यह नीति, इन फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट का विज्ञापन करने वाले सभी खातों पर, दुनिया भर में लागू होगी. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देखें.
(जनवरी 2021 की पोस्ट)