वयस्कों से जुड़े कॉन्टेंट की नीति में अपडेट (मार्च 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

मार्च 2021 में, Google Ads की वयस्कों से जुड़े कॉन्टेंट की नीति को अपडेट किया जाएगा. इससे, अश्लील लाइव स्ट्रीमिंग, अश्लील लाइव चैट, अश्लील रोल प्ले वाले गेम, और सेक्स से जुड़ी डेटिंग और थीम पर पाबंदी लगाई जाएगी. हालांकि, पाबंदियों के साथ इस तरह के कॉन्टेंट अब भी दिखाए जा सकते हैं. विज्ञापन देने वाले जो लोग इस तरह के कॉन्टेंट का प्रचार करते हैं, हो सकता है कि इस अपडेट से उनके कैंपेन पर असर पड़े.

इसके अलावा, हम नीति को बेहतर बनाने और समझने के लिए इसमें बदलाव कर रहे हैं. विज्ञापन देने वालों के कैंपेन पर इसका खराब असर नहीं पड़ेगा. साथ ही, इसमें ये बातें शामिल होंगी:

  • इस नीति के शीर्षक को बदलकर “सेक्शुअल कॉन्टेंट” कर देना. Google विज्ञापन नीतियों के तहत "वयस्क कॉन्टेंट” की नीति के सभी रेफ़रंस "सेक्शुअल कॉन्टेंट" में अपडेट किए जाएंगे.
  • मौजूदा "वयस्क" और "परिवार के साथ देखने लायक नहीं" कैटगरी को ज़्यादा छोटी-छोटी कॉन्टेंट कैटगरी में बांटना.
  • ज़्यादा छोटी-छोटी कैटगरी के लिए शीर्षक, ब्यौरा, और उदाहरण अपडेट करना.

हम 29 मार्च, 2021 से इस नीति के अपडेट को लागू करना शुरू करेंगे. करीब चार हफ़्तों में यह अपडेट पूरी तरह से लागू हो जाएगा.

अपडेट की गई सेक्शुअल कॉन्टेंट की नीति में ये बताया जाएगा:

सेक्शुअल कॉन्टेंट

पूरी पाबंदी वाली कैटगरी

नीचे सेक्शुअल कॉन्टेंट की उन कैटगरी के बारे में बताया गया है जिन्हें दिखाने या जिनका प्रचार करने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. वे कैटगरी नीचे दी गई शर्तें पूरी होने पर ही दिखेंगी:

  • उपयोगकर्ता की उम्र, उस जगह का स्थानीय कानून जहां विज्ञापन दिखाया जा रहा है, और उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च की सेटिंग.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी.

नग्नता

प्रतिबंधित शरीर के छिपाए जाने वाले अंगों को दिखाने वाले लोग या तस्वीरें. ये धुंधले या सेंसर किए गए भी हो सकते हैं

उदाहरण: जननांग, स्तन या नितंब

सेक्स से जुड़ी डेटिंग

प्रतिबंधित सेक्स के लिए उकसाने वाली डेटिंग

उदाहरण: हुक-अप या फ़्लेमिंग डेटिंग, स्विंगिंग डेटिंग साइटें

कुछ हद तक प्रतिबंधित कैटगरी

नीचे सेक्शुअल कॉन्टेंट की उन कैटगरी के बारे में बताया गया है जिन्हें दिखाने या जिनका प्रचार करने पर, कुछ हद तक प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वे कैटगरी नीचे दी गई शर्तें पूरी होने पर ही दिखेंगी:

  • उपयोगकर्ता की उम्र, उस जगह का स्थानीय कानून जहां विज्ञापन दिखाया जा रहा है, और उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च की सेटिंग.

कुछ हद तक या आंशिक नग्नता

प्रतिबंधित शरीर के छिपाने वाले अंगों को दिखाने वाले लोग या तस्वीरें

उदाहरण: स्तन या नितंब के कुछ हिस्से दिखाना

सेक्शुअल कॉन्टेंट की थीम वाली डेटिंग

प्रतिबंधित डेटिंग को अश्लील थीम के हिसाब से बढ़ावा देना

उदाहरण: अफ़ेयर डेटिंग, अश्लील डेटिंग

अश्लील मर्चंडाइज़ (प्रचार के लिए बेची जाने वाली चीज़ें)

प्रतिबंधित अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली मर्चंडाइज़ की बिक्री

उदाहरण: सेक्स के खिलौने, ल्यूब्रिकेंट, सेक्स की इच्छा बढ़ाने वाली दवाएं, और आकर्षक लॉन्ज़रे

अश्लील मनोरंजन

प्रतिबंधित ऑनलाइन या ऑफ़लाइन अश्लील मनोरंजन

उदाहरण: स्ट्रिप क्लब, वयस्क फ़िल्म उत्सव, अश्लील लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव चैट, अश्लील रोल प्ले वाले गेम

मैच्योर कॉस्मेटिक सर्जरी

प्रतिबंधित शरीर के छिपाए जाने वाले अंगों की प्लास्टिक सर्जरी और उनसे जुड़ी कॉस्मेटिक सेवाएं

उदाहरण: महिलाओं के स्तन का आकार बढ़ाना, लिंग का साइज़ बढ़ाने के लिए सर्जरी, लेज़र का इस्तेमाल करके योनि को सुंदर बनाना, बट इंप्लांट (नितंब प्रत्यारोपण), प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग (अनचाहे बालों को हटाना या संवारना)

अश्लील हरकतें और थीम

प्रतिबंधित टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद अश्लीलता को बढ़ावा देना या सेक्स की भावनाएं भड़काना हो सकता है. अश्लील पोज़ या मुद्राएं दिखाने वाले कॉन्टेंट

उदाहरण: कामुक या यौन भाषा, छिपाए गए अंग या अश्लील गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली या सामान्य ऑडियंस के लिए सेक्स से जुड़ी डेटिंग दिखाने वाली इमेज


अश्लील लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव चैट, रोल प्ले वाले गेम पर “अश्लील मनोरंजन” के तहत पाबंदी लगाई जाएगी. सेक्स से जुड़ी डेटिंग और थीम पर “अश्लील हरकतें और थीम” के तहत पाबंदी लगाई जाएगी. जब 29 मार्च को नीति में ये बदलाव लागू होंगे, तो विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो विज्ञापनों और डेस्टिनेशन में इस तरह की कॉन्टेंट कैटगरी का प्रचार करते हैं उन पर ये असर पड़ेंगे:

  • दायरे वाले नए विज्ञापनों को, स्वीकार किए गए (सीमित) के तौर पर मार्क किया जाएगा. ये विज्ञापन “कुछ हद तक प्रतिबंधित” कॉन्टेंट के तौर पर दिखेंगे. पहले इस कैटगरी को "परिवार के साथ देखने लायक नहीं" कहा जाता था.
  • ये कॉन्टेंट कैटगरी प्रतिबंधित हैं. इसलिए, कुछ देशों या कुछ विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म, नेटवर्क या फ़ॉर्मैट पर नहीं दिखेंगी. ये मौजूदा स्टैंडर्ड हैं और 29 मार्च से इनमें कोई बदलाव नहीं होगा.
  • नीति के उल्लंघन को ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के लिए कुछ समय दिया जाएगा. साथ ही, अपडेट के बाद इसके दायरे में आने वाले विज्ञापनों पर तुरंत पाबंदी नहीं लगाई जाएगी.

कृपया इस नीति अपडेट की समीक्षा करके यह पता लगाएं कि नीति के बदलाव के दायरे में आपका कोई विज्ञापन आता है या नहीं. साथ ही, ध्यान रखें कि इसके दायरे में आने वाले विज्ञापन 29 मार्च, 2021 से नहीं दिखाए जाएंगे. नीति में अपडेट होने के बाद आप नहीं चाहेंगे कि आपके विज्ञापनों और डेस्टिनेशन को कुछ हद तक प्रतिबंधों का सामना करना पड़े. इसके लिए, आप किसी भी अश्लील कॉन्टेंट को लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव चैट, रोल प्ले वाले गेम, और ऑडियंस के लिए डेटिंग के प्रचार से हटा सकते हैं.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको इस बात की चेतावनी दी जाएगी.

 

(28 जनवरी, 2021 को पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3862516378329697282
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false