सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

AdSense में फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल के इस्तेमाल को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

AdSense में फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल के इस्तेमाल के बारे में पूछे गए कुछ सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं:

टाइमलाइन

आने वाले समय में, अपडेट के एलान के तुरंत बाद हम इस पेज को अपडेट करेंगे.

तारीख इवेंट
7 अक्टूबर, 2021 AdSense ने एलान किया है कि वह साल के आखिर तक, फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल शुरू कर देगा.
17 नवंबर, 2021 AdSense, फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल शुरू कर देगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

AdSense, यह बदलाव क्यों कर रहा है?

ऑनलाइन डिसप्ले विज्ञापन की शुरुआत में, आम तौर पर विज्ञापन देने वाले को सेकंड-प्राइस ऑक्शन में विज्ञापन स्पेस बेचा जाता था. इसमें, जीतने वाले की चुकाई गई आखिरी कीमत, दूसरी सबसे ज़्यादा बोली की रकम से तय होती थी. समय के साथ, डिसप्ले विज्ञापन नेटवर्क में विज्ञापन बेचने वाले कई प्लैटफ़ॉर्म ने फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इनमें, Ad Manager, AdMob, और तीसरे पक्ष के कई विज्ञापन एक्सचेंज शामिल हैं. फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन में, आखिरी कीमत, जीतने वाली बोली को दिखाती है. AdSense, फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल शुरू कर रहा है. इससे विज्ञापन देने वालों के लिए, ऑनलाइन विज्ञापन खरीदने का तरीका आसान बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही, उन्हें AdSense पर आपके विज्ञापन स्पेस को खरीदने में सुविधा होगी.

AdSense के किन प्रॉडक्ट पर असर पड़ेगा?

फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल लागू होने के बाद, AdSense के सिर्फ़ इन प्रॉडक्ट पर असर पड़ेगा:

  • कॉन्टेंट के लिए AdSense
  • वीडियो के लिए AdSense
  • गेम के लिए AdSense

इस बदलाव से इन प्रॉडक्ट पर असर नहीं पड़ेगा:

  • खोज के लिए AdSense
  • शॉपिंग के लिए AdSense

क्या मुझे कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत है?

नहीं. आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. ये बदलाव अपने-आप अपडेट हो जाएंगे.

क्या मुझे विज्ञापनों को लागू करने के तरीके में बदलाव करने की ज़रूरत है?

नहीं. फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल करने से, आपके विज्ञापन के लागू होने पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

क्या मैं नए ऑक्शन मॉडल में सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कर सकता/सकती हूं?

हां. इस बदलाव का AdSense के विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर कोई असर नहीं पड़ता है.

क्या AdSense से होने वाली मेरी आय पर असर पड़ेगा?

ऑक्शन के बदलते सिस्टम की वजह से हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि AdSense के खास पब्लिशर पर इसका क्या असर पड़ेगा. हालांकि, फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन मॉडल के न्यूट्रल तरीके से काम करने की वजह से, हम AdSense पब्लिशर की आय पर पड़ने वाले कुल असर के औसत का आकलन कर सकते हैं. जब Ad Manager, फ़र्स्ट-प्राइस ऑक्शन में शामिल हुआ, तो पब्लिशर को होने वाली आय पर थोड़ा असर पड़ा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3280542496148417340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false