सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

उपयोगकर्ता प्रबंधन

अपने खाते में उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को मैनेज करना

उपयोगकर्ताओं को अपने AdSense खाते को ऐक्सेस करने का न्योता दें, ताकि वे अहम जानकारी और रिपोर्ट देख सकें. साथ ही, विज्ञापनों को मैनेज कर सकें. #useraccess #administrator

अपना खाता दूसरे लोगों, जैसे कि कारोबार के पार्टनर, कर्मचारियों, दोस्तों, और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. जिन उपयोगकर्ताओं के पास आपके खाते का ऐक्सेस होता है वे आपके खाते को चलाने और अन्य उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने में, आपकी मदद कर सकते हैं. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने उन्हें किस लेवल का ऐक्सेस दिया है. आपके पास किसी भी समय ऐक्सेस वापस लेने का विकल्प होता है.

उपयोगकर्ता के लिए, दो ऐक्सेस लेवल उपलब्ध हैं. इनमें स्टैंडर्ड और एडमिन शामिल हैं.

ध्यान दें: हर AdSense खाते में अनलिमिटेड स्टैंडर्ड उपयोगकर्ता और एडमिन हो सकते हैं, लेकिन दो AdSense खातों को न तो मर्ज किया जा सकता और न ही जोड़ा जा सकता है.

उपयोगकर्ता के लिए ऐक्सेस लेवल

यहां सबसे कम लेवल के ऐक्सेस से लेकर सबसे ज़्यादा लेवल के ऐक्सेस के क्रम में, दो ऐक्सेस लेवल दिए गए हैं, जिन्हें असाइन किया जा सकता है:

स्टैंडर्ड

  • खाते के किसी भी हिस्से को देख सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है, और उसे मैनेज कर सकता है.
  • उन उपयोगकर्ताओं की सूची नहीं देख सकता जिनके पास खाते का ऐक्सेस है.
  • "यूज़र मैनेजमेंट" पेज नहीं देख सकता, यानी जिस पेज पर उन उपयोगकर्ताओं के नाम होते हैं जिनके पास खाते का ऐक्सेस होता है.
  • खाते का ऐक्सेस नहीं दे सकता या किसी दूसरे उपयोगकर्ता का ऐक्सेस लेवल नहीं बदल सकता.
  • नए नियम और शर्तें स्वीकार नहीं की जा सकतीं.
  • खाते को बंद नहीं किया जा सकता.

एडमिन

  • खाते के किसी भी हिस्से को देख सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है, और उसे मैनेज कर सकता है.
  • उन उपयोगकर्ताओं की सूची देख सकता है जिनके पास खाते का ऐक्सेस है.
  • खाते का ऐक्सेस दे सकता है या किसी दूसरे उपयोगकर्ता का ऐक्सेस लेवल बदल सकता है.
  • नए नियम और शर्तें स्वीकार की जा सकती हैं.
  • खाते को बंद किया जा सकता है.
ध्यान दें: खाते का मालिक पूरी तरह से, AdSense कार्यक्रम की प्रॉपर्टी के लिए ज़िम्मेदार होगा. उपयोगकर्ताओं को किसी खाते का ऐक्सेस देते समय, एडमिन को सावधानी बरतनी चाहिए. खाते में जोड़े गए सभी उपयोगकर्ताओं को AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2259715346454872069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false