अपना खाता दूसरे लोगों, जैसे कि कारोबार के पार्टनर, कर्मचारियों, दोस्तों, और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. जिन उपयोगकर्ताओं के पास आपके खाते का ऐक्सेस होता है वे आपके खाते को चलाने और अन्य उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने में, आपकी मदद कर सकते हैं. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने उन्हें किस लेवल का ऐक्सेस दिया है. आपके पास किसी भी समय ऐक्सेस वापस लेने का विकल्प होता है.
उपयोगकर्ता के लिए, दो ऐक्सेस लेवल उपलब्ध हैं. इनमें स्टैंडर्ड और एडमिन शामिल हैं.
उपयोगकर्ता के लिए ऐक्सेस लेवल
यहां सबसे कम लेवल के ऐक्सेस से लेकर सबसे ज़्यादा लेवल के ऐक्सेस के क्रम में, दो ऐक्सेस लेवल दिए गए हैं, जिन्हें असाइन किया जा सकता है:
स्टैंडर्ड
- खाते के किसी भी हिस्से को देख सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है, और उसे मैनेज कर सकता है.
- उन उपयोगकर्ताओं की सूची नहीं देख सकता जिनके पास खाते का ऐक्सेस है.
- "यूज़र मैनेजमेंट" पेज नहीं देख सकता, यानी जिस पेज पर उन उपयोगकर्ताओं के नाम होते हैं जिनके पास खाते का ऐक्सेस होता है.
- खाते का ऐक्सेस नहीं दे सकता या किसी दूसरे उपयोगकर्ता का ऐक्सेस लेवल नहीं बदल सकता.
- नए नियम और शर्तें स्वीकार नहीं की जा सकतीं.
- खाते को बंद नहीं किया जा सकता.
एडमिन
- खाते के किसी भी हिस्से को देख सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है, और उसे मैनेज कर सकता है.
- उन उपयोगकर्ताओं की सूची देख सकता है जिनके पास खाते का ऐक्सेस है.
- खाते का ऐक्सेस दे सकता है या किसी दूसरे उपयोगकर्ता का ऐक्सेस लेवल बदल सकता है.
- नए नियम और शर्तें स्वीकार की जा सकती हैं.
- खाते को बंद किया जा सकता है.