AdSense for Content की मदद से विज्ञापन दिखाने पर, पब्लिशर को कुल रेवेन्यू का 80% हिस्सा मिलता है. यह, विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के शुल्क को अलग करने के बाद मिलने वाला रेवेन्यू है. भले ही, वह विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म, Google का बाय साइड प्लैटफ़ॉर्म या किसी तीसरे पक्ष का प्लैटफ़ॉर्म हो. उदाहरण के लिए, जब विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनी, AdSense पर डिसप्ले विज्ञापन खरीदने के लिए Google Ads का इस्तेमाल करती हैं, तो पब्लिशर कुल रेवेन्यू का 68% हिस्सा अपने पास रखते हैं. AdSense, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की ओर से की गई बिड के लिए, हर हज़ार इंप्रेशन की बेहतर लागत (eCPM) देता है.
इन प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं होता है, चाहे पब्लिशर किसी भी जगह का हो. न ही, इन प्रतिशत का पब्लिशर के लिए औसत निकाला जाता है. हम AdSense के सभी प्रॉडक्ट से मिलने वाले रेवेन्यू के हिस्से को ज़ाहिर नहीं करते. इन प्रॉडक्ट को डेवलप करने और इन्हें आगे बढ़ाने में आने वाली लागत, अलग-अलग होती हैं. इसी वजह से, हर प्रॉडक्ट से मिलने वाले रेवेन्यू का हिस्सा भी अलग-अलग होता है.
अपने खाते में आय के हिस्से का ब्यौरा देखना
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- खाता पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता जानकारी पर क्लिक करें.
- "खाता जानकारी" सेक्शन में, "चालू प्रॉडक्ट" के बगल में दिख रही आय का हिस्सा देखें.
हमें लगता है कि हमारी आय का हिस्सा काफ़ी अच्छा है. हालांकि, आय के हिस्से गुमराह कर सकते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप अपनी साइट के लिए जनरेट हुई कुल आय को भी ध्यान में रखें.
AdSense से जुड़ी साइटों पर दिखने के लिए विज्ञापन देने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है. इसलिए, हमारा सिस्टम पक्का करता है कि आपकी साइट पर मिलने वाले हर विज्ञापन इंप्रेशन के लिए, आप ज़्यादा से ज़्यादा कमाई कर सकें.
प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर के साथ आय शेयर करना
अगर आपकी साइट, एक AdSense प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर से लिंक है, तो आय का एक और हिस्सा Google के आय के हिस्से के बाद मिलता है. आपको अपने खाते के Sites पेज पर दिख सकता है कि आपकी कौनसी साइटें प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर से लिंक हैं. प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर के साथ आय का बंटवारा करने के बारे में ज़्यादा जानें.