सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

चेक से पेमेंट पाना

AdSense से आपको चेक के ज़रिए पेमेंट मिल सकता है, हालांकि यह आपकी जगह पर निर्भर करता है. चेक भेजने के तरीके और चेक को कैश करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

मेरे चेक को कहां पर कैश में बदला जा सकता है?

क्योंकि हमारी सभी बैंकों के लिए अलग-अलग नीतियां हैं, इसलिए हम यह तय नहीं कर सकते कि कोई खास बैंक आपके AdSense चेक स्वीकार करेगा या नहीं. सभी चेक पेमेंट Citibank के ज़रिए जारी किए जाते हैं. अगर आपको डॉलर में चेक मिलता है, तो कृपया अपने बैंक से पता करें कि क्या उनके Citibank के साथ कोई पत्र-व्यवहार वाले संबंध हैं या नहीं. हमारे अमेरिकी डॉलर वाले चेक प्रोसेस करने के लिए, यह संबंध ज़रूरी है. कृपया ध्यान दें कि Google AdSense चेक सिर्फ़ जमा करने के लिए हैं और उनसे कैश नहीं लिया जा सकता.

इसके अलावा, कृपया ध्यान रखें कि अलग-अलग बैंक किसी भी चेक को कैश में बदलने में अक्सर अलग-अलग समय लेते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हम आपको सीधे अपने बैंक से संपर्क करने का सुझाव देते हैं.

डिलीवरी के विकल्प

सभी चेक, स्टैंडर्ड डिलीवरी के ज़रिए भेजे जाते हैं. आम तौर पर, ईमेल भेजे जाने की तारीख के दो से चार हफ़्ते बाद, पब्लिशर को उनके चेक मिल जाते हैं. हालांकि, आपकी जगह की डाक सेवा के आधार पर, इसे आप तक पहुंचने में ज़्यादा समय लग सकता है.

नीचे दिए गए देशों में, स्टैंडर्ड डिलीवरी के ज़रिए भेजे जाने वाले पेमेंट, स्थानीय कुरियर सेवा से भेजे जाएंगे. इस तरह से पेमेंट भेजने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. हमारा अनुमान है कि पेमेंट, चेक की तारीख के 10 से 30 दिनों के अंदर मिल जाएगा.

  • अर्जेंटीना
  • बोलिविया
  • चिली
  • कोलंबिया
  • इक्वाडोर
  • मेक्सिको
  • पराग्वे
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला

लैटिन अमेरिका के चुनिंदा देशों (ऊपर सूची में दिए गए) में AdSense पब्लिशर को, स्थानीय कुरियर सेवा Osasa की मदद से, स्टैंडर्ड डिलीवरी के ज़रिए पेमेंट भेजने के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा. Ocasa चेक पेमेंट के लिए ट्रैकिंग नंबर उपलब्ध नहीं हैं.

ध्यान दें: आपके डिलीवरी का पता उसी देश का होना चाहिए जिसका पता आपकी पेमेंट सेटिंग में दिया गया है. चेक, अलग-अलग देशों में डिलीवर नहीं किए जा सकते.

चेक को कैश में बदलने की आखिरी तारीख

अगर आपको 60 दिन के बाद भी अपना चेक नहीं मिलता है, तो आपके पास सीधे अपने AdSense खाते से दोबारा नया चेक जारी करने का विकल्प है. मूल पेमेंट की तारीख और मौजूदा स्थिति देखने के लिए, "ट्रांज़ैक्शन" पेज पर जाएं. अगर चेक 60 दिनों के बाद भी कैश में नहीं बदला गया है, तो आपको अपने "ट्रांज़ैक्शन" पेज पर चेक की स्थिति के बगल में, "फिर से पेमेंट जारी करें" लिंक दिखेगा. फिर से पेमेंट जारी करें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, आपको एक ऐसा नया लाइन आइटम दिखेगा जो यह जानकारी देगा कि चेक पर रोक लगा दी गई है और रिफ़ंड भेजा जा रहा है.

चेक जारी किए हुए 60 दिन से ज़्यादा होने पर ही, फिर से चेक जारी किया जा सकता है.

अगर आपने चेक जारी होने के 12 महीने के अंदर वह चेक जमा नहीं किया है, तो आपकी आय को आपके खाते में वापस क्रेडिट कर दिया जाएगा. साथ ही, आपके पेमेंट पर रोक लगा दी जाएगी.

समयसीमा खत्म हो चुके चेक की वजह से पेमेंट पर रोक लगना

जब आपके पेमेंट पर ऐसे चेक के लिए रोक लगा दी जाएगी जिसकी समयसीमा खत्म हो चुकी है, तब पेमेंट सेटिंग पर जाएं और चेक डिलीवरी का पता अपडेट करें. भले ही, आप डिलीवरी का पता अपडेट करते हों या नहीं, पैसे चुकाने के तरीके वाले विजेट पर जाकर, 'फिर से चालू करें' बटन पर क्लिक करें (या पैसे चुकाने का नया तरीका चुनें). पैसे चुकाने के तरीके में बदलाव करने और/या उसे फिर से चालू करने के बाद, आपके पेमेंट पर लगी रोक हटा दी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2217382686287554948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false