सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

H5 Games Ads (बीटा वर्शन)

H5 Games Ads (बीटा वर्शन) का इस्तेमाल शुरू करना

H5 Games Ads की मदद से, अपने HTML5 (H5) गेम में विज्ञापन दिखाकर आय बढ़ाई जा सकती है. H5 गेम, वेब ब्राउज़र के साथ-साथ, खास ऐप्लिकेशन के वेबव्यू में भी चलाए जा सकते हैं. H5 Games Ads, नए H5 Games वाले विज्ञापन प्लेसमेंट एपीआई का इस्तेमाल करते हैं. एपीआई को H5 गेम में इंटिग्रेट करने के बाद, आपके उपयोगकर्ताओं को सही समय पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं.

फ़ायदे

H5 Games Ads के ये फ़ायदे हैं:

बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले फ़ॉर्मैट

  • पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन: ये ऐसे फ़ुल-स्क्रीन विज्ञापन होते हैं जो गेम में समय-समय पर आपकी स्क्रीन पर दिखते हैं. जैसे, गेम के दो लेवल के बीच में दिखने वाले विज्ञापन. उपयोगकर्ता, इन विज्ञापनों पर क्लिक करने या आपके गेम पर वापस लौटने का विकल्प चुन सकते हैं.
  • इनाम: ऐसे विज्ञापन जिन्हें उपयोगकर्ता, गेम में मिलने वाले इनाम को पाने के लिए देख सकते हैं.

H5 Games Ads फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल डिसप्ले विज्ञापनों के अलावा, TrueView और बंपर वीडियो विज्ञापनों में भी किया जा सकता है.

आसान तरीका

  • H5 Games Ads, AdSense कोड का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि आपके गेम वाले विज्ञापन और कॉन्टेंट विज्ञापन, दोनों के लिए एक ही विज्ञापन कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • हमने IMA SDK को नए H5 Games वाले विज्ञापन प्लेसमेंट एपीआई से बदल दिया है. यह नया एपीआई इस्तेमाल करने में आसान है. साथ ही, इसमें गड़बड़ी होने की आशंका भी कम है. उदाहरण के लिए, अगर नए एपीआई को विज्ञापन प्लेसमेंट के बारे में बताना हो, तो वह किसी आसान JavaScript ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करता है. साथ ही, इसमें ऐसे आसान कंट्रोल दिए गए हैं जिनसे खिलाड़ियों को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की फ़्रीक्वेंसी में बदलाव किया जा सकता है. H5 Games वाले विज्ञापन प्लेसमेंट एपीआई के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म सपोर्ट

  • H5 Games Ads की मदद से, आपके गेम को सीधे किसी वेब पेज में जोड़ा जा सकता है. साथ ही, गेम को किसी दूसरी साइट पर iframe किया जा सकता है.
  • H5 Games Ads, AdMob के साथ ऐप्लिकेशन को जोड़ने की सुविधा भी देते हैं. इसका मकसद, H5 गेम को मोबाइल ऐप्लिकेशन के वेबव्यू में होस्ट किए जाने पर, ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों का इस्तेमाल करके गेम से कमाई करना होता है. (यह सुविधा सिर्फ़ Android प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है).

H5 Games Ads की मदद से, आपकी साइट, वेबपेज या किसी ऐप्लिकेशन के वेबव्यू में आपके गेम वाले विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. यह सब कुछ एक ही एपीआई से होगा.

यह कैसे काम करता है

अपने H5 गेम में विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:

  1. अपने गेम में Ad Placement API जोड़ें. Ad Placement API का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देखें.
  2. अगर आपका गेम, मोबाइल ऐप्लिकेशन में चलता है, तो हमारा सुझाव है कि बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव और परफ़ॉर्मेंस के लिए, अपना AdMob खाता सेट अप करें.
    अहम जानकारी: मान लीजिए कि आपने गेम को किसी ऐसे ऐप्लिकेशन में एम्बेड करने के लिए डिज़ाइन किया है जो आपका अपना ही ऐप्लिकेशन है या आपने ऐप्लिकेशन के मालिक के साथ, आय के हिस्से को लेकर कोई कानूनी समझौता किया है. ऐसे में, समझौते का पालन करते हुए गेम में विज्ञापन दिखाने के लिए, मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए AdMob सहायता का ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
  3. अपने गेम पेज पर AdSense कोड जोड़ना.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6615174988738220087
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false