सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense आय

आप AdSense से कितनी कमाई करेंगे?

यह कहना मुश्किल है कि आपको AdSense से कितनी आय होगी. आपको पहले इसे आज़माकर देखना होगा.

AdSense से होने वाली आय कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि आपको कितना ट्रैफ़िक मिला, आपने किस तरह का कॉन्टेंट उपलब्ध कराया, आपके उपयोगकर्ता किन जगहों पर रहते हैं, आपने अपने विज्ञापन कैसे सेट अप किए गए हैं वगैरह.

आय का अनुमान पाएं

आय के अनुमान के लिए, AdSense साइट पर रेवेन्यू कैल्क्युलेटर आज़माएं. यह आपकी साइट पर मौजूद कॉन्टेंट की कैटगरी (कला और मनोरंजन, वित्त वगैरह) और वेबसाइट पर आने वाले ज़्यादातर लोगों के इलाके के आधार पर, आपको हर साल मिलने वाला रेवेन्यू कैलकुलेट करता है. ध्यान रखें कि यह वैल्यू सिर्फ़ एक अनुमान होती है.

AdSense के लिए साइन अप करना

अपनी आय के बारे में जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि AdSense में साइन अप करके, अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाना शुरू करें. AdSense की सुविधा बिल्कुल मुफ़्त है. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

खाता चालू होने के बाद, अपनी आय देखने के लिए कभी भी साइन इन किया जा सकता है. इस जानकारी से आपको पता चलेगा कि यह प्रोग्राम आपके लिए कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है और आप समय के साथ कितनी कमाई कर सकते हैं.

सलाह: अगर आपको तुरंत मनचाहे नतीजे नहीं मिलते हैं, तो चिंता न करें. सीज़न और मुद्रा एक्सचेंज करने की रेट वगैरह भी आपको मिलने वाले रेवेन्यू पर असर डाल सकती हैं.

क्या आपको इसे इस्तेमाल करना है?

AdSense में साइन अप करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12968227641109752726
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false