सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

रिपोर्ट

चार्ट में अपना डेटा प्रज़ेंट करना

चार्ट आपके डेटा को ग्राफ़ के रूप में दिखाते हैं. समय के साथ अपनी मेट्रिक में हुए बदलावों को ग्राफ़िक के ज़रिए दिखाने के लिए, चार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अलग-अलग तरह के चार्ट

हर चार्ट में डेटा अलग तरह से दिखता है. किस तरह का चार्ट इस्तेमाल करें, यह तय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको रिपोर्ट से क्या जानकारी पानी है. किस तरह के चार्ट का इस्तेमाल कब करें, इसके लिए यहां कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं:

अलग-अलग तरह के चार्ट इसका इस्तेमाल तब करें, जब...
समयावधि समय (तारीखों) के आधार पर तुलना करनी हो. समयावधि से, दो अलग-अलग तारीख की सीमाओं के दौरान किसी एक मेट्रिक में होने वाले उतार-चढ़ाव का पता चलता है. जैसे, अनुमानित आमदनी में होने वाले बदलाव. इसके अलावा, तारीख की एक सीमा के दौरान, कई मेट्रिक में होने वाले उतार-चढ़ाव को भी देखा जा सकता है.
बार चार्ट कई कैटगरी की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करनी हो. बार चार्ट से पता चलता है कि किसी एक कैटगरी के मुकाबले दूसरी की परफ़ॉर्मेंस कैसी है.
पाई चार्ट प्रतिशत के हिसाब से कई कैटगरी की तुलना करनी हो. पाई चार्ट, किसी एक कैटगरी के अलग-अलग हिस्सों की तुलना करके उनके नतीजे प्रतिशत में दिखाता है.

एक तरह के चार्ट से दूसरे तरह के चार्ट में जाना

रिपोर्ट जनरेट करने पर, हमारा सिस्टम आपके डेटा के लिए अपने-आप एक डिफ़ॉल्ट चार्ट दिखाता है. कभी-कभी, हमारा सिस्टम आपको कई तरह के चार्ट दिखाता है. ये चार्ट उस जानकारी के मुताबिक होते हैं जिसका आपको विश्लेषण करना है.

  • किसी दूसरे तरह के चार्ट पर जाने के लिए, चार्ट के विकल्प Chart options पर क्लिक करें. इसके बाद, दूसरे तरह का नया चार्ट चुनें.

चार्ट के डेटा में बदलाव करना

मेट्रिक

किसी रिपोर्ट के चार्ट में दिखाई गई मेट्रिक में बदलाव किया जा सकता है.

  • मेट्रिक दिखाने के लिए, चार्ट के ऊपर के हिस्से में मेट्रिक के नाम पर क्लिक करें. अगर उस मेट्रिक को नहीं दिखाना है, तो उसके नाम पर फिर से क्लिक करें.

किसी चार्ट में एक से ज़्यादा मेट्रिक होने पर, हर मेट्रिक अलग-अलग रंग में दिखती है.

ध्यान दें: किसी चार्ट में दो से ज़्यादा मेट्रिक दिखाने पर, चार्ट में वर्टिकल स्केल नहीं होगा. हालांकि, डेटा पॉइंट पर कर्सर घुमाकर, चुनी गई मेट्रिक की वैल्यू देखी जा सकती हैं.

Google AdSense में चार्ट डेटा का उदाहरण. इसमें अनुमानित आमदनी और पेज व्यू को दिखाया गया है.

डेटा सीरीज़

टेबल में डेटा की हर लाइन के लिए एक कंट्रोल होता है, जिसका इस्तेमाल करके उस डेटा सीरीज़ को चार्ट में जोड़ा जा सकता है या उससे हटाया जा सकता है. इन कंट्रोल का इस्तेमाल करके चार्ट पर दिखने वाली डेटा सीरीज़ को आसानी से बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा देने वाले सिर्फ़ तीन देशों का डेटा देखना है, तो देशों की रिपोर्ट जनरेट करें. इसके बाद, टेबल में शुरुआत के तीन देशों के बगल में मौजूद टॉगल पर क्लिक करें.

  • डेटा सीरीज़ जोड़ने के लिए टेबल में उसकी लाइन के बगल में मौजूद, आंख आइकॉन पर क्लिक करें. उस डेटा सीरीज़ को हटाने के लिए, आंख आइकॉन पर फिर से क्लिक करें.
ध्यान दें: तारीख जैसे कुछ ब्रेकडाउन के लिए, 'आंख' आइकॉन उपलब्ध नहीं हैं.
AdSense में डेटा सीरीज़ की टेबल का उदाहरण.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7642357947158383304
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false