सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

रिपोर्ट

अपनी रिपोर्ट का टाइम ज़ोन बदलना

अपने काम के किसी भी टाइम ज़ोन में रिपोर्ट देखने के लिए, अपने खाते का टाइम ज़ोन बदला जा सकता है. इसकी मदद से, शुक्रवार या सोमवार के ट्रैफ़िक से वीकेंड रिपोर्ट पर पड़ने वाले असर को रोका जा सकता है. बिलिंग के टाइम ज़ोन में भी रिपोर्ट देखने का विकल्प उपलब्ध है. (जैसे, पैसिफ़िक समय, पीएसटी).

अपने खाते के टाइम ज़ोन को बदलने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें

टाइम ज़ोन बदलते समय याद रखें कि:

  • खाते के टाइम ज़ोन में जिस समय बदलाव किए गए हैं उसके बाद रिपोर्ट में शामिल होने वाले डेटा पर ही इन बदलावों का असर पड़ता है. अगर आपने 3 अप्रैल को अपना टाइम ज़ोन ईएसटी से पीएसटी में बदला है और 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कोई रिपोर्ट चलाई है, तो 3 अप्रैल से पहले का डेटा ईएसटी में होगा. हालांकि, 3 अप्रैल के बाद का डेटा, खाते के लिए चुने गए नए टाइम ज़ोन या पीएसटी में होगा.
  • जब किसी ऐसी रिपोर्ट को देखा जाता है जिसमें खाते के टाइम ज़ोन में हुए बदलाव के दिन का डेटा भी शामिल होता है, तो हो सकता है कि आपको डेटा में फ़्लैट स्पॉट या तेज़ी से होने वाली बढ़ोतरी दिखे. यह गड़बड़ी, टाइम ज़ोन में बदलाव की वजह से होती है. इस गड़बड़ी का आपके पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ता. बिलिंग के टाइम ज़ोन (पीएसटी) में रिपोर्ट देखते समय, आपको यह गड़बड़ी नहीं दिखेगी.
  • सेव और शेड्यूल की गई मौजूदा रिपोर्ट, नए टाइम ज़ोन में अपने-आप माइग्रेट हो जाती हैं. साथ ही, सेव या शेड्यूल की गई रिपोर्ट उस टाइम ज़ोन के हिसाब से होंगी जो उन्हें सेव करते समय इस्तेमाल हुआ था.
  • आपके होम पेज पर मौजूद रिपोर्ट, आपके खाते के टाइम ज़ोन के हिसाब से दिखती हैं. आपके पेमेंट को कैलकुलेट करके, बिलिंग के टाइम ज़ोन (पीएसटी) में दिखाया जाता है.

अपने खाते के टाइम ज़ोन में बदलाव करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. खाता उसके बाद सेटिंग उसके बाद खाता जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "खाता जानकारी" सेक्शन में, "टाइम ज़ोन" के बगल में मौजूद डाउन ऐरो डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन सूची से अपना टाइम ज़ोन चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
    सलाह: अब अपनी रिपोर्ट की समीक्षा करते समय, आपके पास अपनी रिपोर्ट की सेटिंग में, अपने खाते के टाइम ज़ोन से AdSense बिलिंग के टाइम ज़ोन के बीच स्विच करने का विकल्प होगा. जैसे, पीएसटी/पीडीटी.

किसी रिपोर्ट में एक टाइम ज़ोन से दूसरे टाइम ज़ोन के बीच स्विच करना

  1. अपनी रिपोर्ट को देखते समय, पेज के सबसे ऊपर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. टाइम ज़ोन पर क्लिक करें.
  3. ड्रॉप-डाउन सूची से खाते का टाइम ज़ोन या बिलिंग का टाइम ज़ोन चुनें.
ध्यान दें: कुछ देश, गर्मी के महीनों में अपने स्टैंडर्ड समय में हर साल बदलाव करते हैं. अगर आपने खाते के लिए कोई टाइम ज़ोन चुना है और वह डेलाइट सेविंग टाइम का इस्तेमाल करता है, तो आपके AdSense खाते के आंकड़े अपने-आप अडजस्ट हो जाएंगे (जैसे, AdSense बिलिंग के टाइम ज़ोन के लिए, पीएसटी और पीडीटी के बीच आंकड़े अडजस्ट होते हैं).

गर्मी खत्म होने पर, आपके खाते का टाइम ज़ोन, सामान्य समय के हिसाब से अडजस्ट हो जाएगा. यह बदलाव 23 या 25 घंटे के अंदर होगा. साथ ही, आपको अपनी आय में थोड़ी बढ़ोतरी या कमी दिख सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8348016789304307323
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false