सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense के साथ Google Analytics का इस्तेमाल

आपके AdSense खाते को Google Analytics के साथ जोड़ने का तरीका

हमने आपके AdSense डेटा को आपके Analytics खाते में शामिल कर दिया है, ताकि आप Analytics के उपलब्ध कराए गए ज़्यादा जानकारी देने वाले ट्रैफ़िक विश्लेषण का उपयोग करके, अपने AdSense के परफ़ॉर्मेंस की जानकारी पा सकें और उसे बेहतर बना सकें.

Analytics में AdSense डेटा कहां मिलेगा

Universal Analytics Google Analytics 4
बाएं नेविगेशन में, कॉन्टेंट में मौजूद Analytics खाते के अलग AdSense सेक्शन में आपको अपना AdSense परफ़ॉर्मेंस दिखेगा. Analytics में कस्टम रिपोर्ट बनाने पर, आपके पास AdSense मेट्रिक का ऐक्सेस भी होगा. इससे, डेटा को देखने और उसका विश्लेषण करने के कई और तरीकों की जानकारी मिलेगी. एक बार अपनी GA4 प्रॉपर्टी को AdSense से लिंक करने पर, आपके AdSense रेवेन्यू का डेटा, आपकी GA4 प्रॉपर्टी में मुख्य मेन्यूकमाई करना उसके बाद पब्लिशर के विज्ञापन रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) में दिखेगा.

हम उपयोगकर्ता के विज़िट, AdSense को रेफ़र करने वाली शीर्ष साइटों, और यूआरएल चैनलों को सेट किए बिना पेज से आपकी आय देखने की क्षमता के आधार पर, आय और विज्ञापन इंप्रेशन को दिखाते हुए परफ़ॉर्मेंस को कुछ नए तरीकों से अलग करेंगे.

हमें उम्मीद है कि AdSense की परफ़ॉर्मेंस के बारे में नई और ज़्यादा जानकारी से, आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि AdSense विज्ञापनों को कैसे और कब दिखाना है. साथ ही, अपनी वेबसाइट को उपयोगकर्ताओं के हिसाब से तैयार करने का तरीका भी बताया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9965615803298532725
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false