सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कोड को काम में लाने के लिए गाइड

अपनी WordPress साइट के एएमपी वर्शन में विज्ञापन कोड डालना

Accelerated Mobile Pages (एएमपी) एक ओपन सोर्स पहल है जिसकी मदद से इंटरनेट को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे आप जल्दी लोड होने वाली, आकर्षक और अच्छी कमाई करवाने वाली बेहतर वेब बना सकते हैं. एएमपी किस तरह से प्रकाशकों की मदद कर सकता है के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी WordPress साइट का एएमपी वर्शन बनाना

अपनी साइट का एएमपी वर्शन बनाने के लिए, हम आपको WordPress के लिए एएमपी प्लग इन इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. WordPress के लिए एएमपी एक ओपन सोर्स प्लग इन है जिसमें Google का योगदान भी शामिल है.

प्लग इन को इंस्टॉल और चालू करने के बाद, अपना टेम्प्लेट मोड चुनें:

  • स्टैंडर्ड: अगर आप अपनी साइट को सिर्फ़ एएमपी वर्शन में रखना चाहते हैं, तो इसे चुनें
  • ट्रांज़िशनल: अगर आप अपनी साइट को एएमपी के बिना और एएमपी, दोनों वर्शन में रखना चाहते हैं, तो इसे चुनें
  • रीडर : चुनें कि आपकी WordPress थीम एएमपी के साथ नहीं काम करता है.

अगर आपकी WordPress थीम, एएमपी के साथ काम करती है, तो आप इनमें से कोई भी मोड चुन सकते हैं. अगर आप पहले एएमपी को टेस्ट करना चाहते हैं, तो आप ट्रांज़िशनल से शुरू कर सकते हैं. टेस्ट के बाद, आप कभी भी WordPress के लिए एएमपी प्लग इन सेटिंग में जाकर, ट्रांज़िशनल से स्टैंडर्ड पर स्विच कर सकते हैं.

सामान्य एएमपी सहायता के लिए, एएमपी प्रोजेक्ट का सहायता पाएं पेज देखें. अगर आपको WordPress के लिए एएमपी प्लग इन का इस्तेमाल करने में समस्याएं हो रही हैं, तो आप WordPress के लिए एएमपी प्लग इन सहायता फ़ोरम के ज़रिए टीम को बता सकते हैं.

Improving your site performance through AMP

अपने एएमपी पेज में विज्ञापन कोड डालना

अपनी AMP साइट बनाने के बाद, आप अपने AMP पेज पर विज्ञापन दिखा सकते हैं. 'WordPress के लिए AMP' प्लग इन में आपके चुने गए टेम्प्लेट मोड के आधार पर ऐसे कई अलग-अलग तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपना विज्ञापन कोड डाल सकते हैं. अगर आपको कोडिंग की जानकारी नहीं है, तो अपना विज्ञापन कोड डालने के लिए आप किसी विज्ञापन प्लग इन या थीम का इस्तेमाल करना चाहेंगे.

विज्ञापन कोड डालने का तरीका स्टैंडर्ड ट्रांज़िशनल रीडर
बेहतर विज्ञापन प्लग इन

(दोनों के लिए, अपने आप चलने वाले विज्ञापन और विज्ञापन यूनिट)

हो गया हो गया हो गया
Ad Inserter प्लग इन

(दोनों के लिए, अपने आप चलने वाले विज्ञापन और विज्ञापन यूनिट)

हो गया हो गया हो गया
Insert Headers and Footers प्लग इन

(सिर्फ़ अपने आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए)

हो गया हो गया हो गया
Genesis थीम

(सिर्फ़ अपने आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए)

हो गया हो गया अभी नहीं
ध्यान दें: अगर आपको इन प्लग इन या थीम में किसी तरह की दिक्कत हो तो कृपया इनके सहायता फ़ोरम से संपर्क करके मदद पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3505959666675714497
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false